Advertisement

हैदराबाद: चलती कार में लगी आग, 39 वर्षीय डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत

हैदाराबाद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 39 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत गई. शनिवार की सुबह डॉक्टर अपनी कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार में आग लग गई.

कार में लगी आग. कार में लगी आग.
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • आग लगने के बाद कार में फंसे रह गए डॉक्टर
  • आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे डॉक्टर

हैदाराबाद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 39 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत गई. शनिवार की सुबह डॉक्टर अपनी कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार में आग लग गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शम्साबाद के नजदीक उनकी कार में आग लगी थी.

डॉक्टर कार खुद चला रहे थे, आग लगने के बाद वह कार में ही फंस गए और आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस व फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टर की जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

फायर टेंडर की गाड़ियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया और इसके बाद डॉक्टर का शव कार से बाहर निकाला. शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान 39 वर्षीय डॉक्टर नीलपति सुधीर के तौर पर हुई है.

इसपर भी क्लिक करें- तेलंगाना: पेंशन के पैसों से सड़कों के गड्ढे भर रहा बुजुर्ग दंपति, इस वजह से शुरू की मुहिम

वह मलकपेट के यशोदा अस्पताल में ऑर्थोपैडिक डॉक्टर थे. वह ओंगोल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. वह हैदराबाद के केपीएचबी कॉलोनी में रह रहे थे. घटना के बाद हर कोई हैरान है. कार में आग किन वजहों से लगी इसका भी पता लगाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement