Advertisement

शीशा तोड़कर रसोई में घुसा और घंटे भर घूमा ..., ऐसे पकड़ा गया बीजेपी सांसद के घर में घुसा चोर

हैदराबाद में पुलिस ने चोरी की इरादे से महबूबनगर की सांसद और भाजपा नेता डीके अरुणा के घर में घुसे 48 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स शीशा तोड़कर घर की रसोई में घुस गया था और घंटे भर घर में घूमकर लौट गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

हैदराबाद में पुलिस ने चोरी की इरादे से महबूबनगर की सांसद और भाजपा नेता डीके अरुणा के घर में घुसे 48 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तराखंड का रहने वाला आरोपी फरवरी में संपत्ति संबंधी अपराध करने और पैसे कमाने के लिए हैदराबाद आया था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) एसएम विजय कुमार ने एजेंसी को बताया कि अपनी योजना के तहत वह जुबली हिल्स के पॉश इलाके में घूम रहा था.

Advertisement

डीसीपी ने कहा कि अपने चोरी के तरीके के अनुसार उसने टारगेट के लिए रैंडमली एक घर चुन लिया. लेकिन ये घर किसी और का नहीं बल्कि एक भाजपा सांसद डीके अरुणा का था. वह 16 मार्च की सुबह सांसद के घर में घुसते हुए कैमरे में कैद हो गया.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी घर के परिसर में घुसा, रसोई की खिड़की का शीशा तोड़ा और कैश चुराने की कोशिश में एक घंटे तक अंदर घूमता रहा. हालांकि, जब उसे कोई कैश नहीं मिला तो वह घर छोड़कर चला गया.

सांसद के ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि मास्क पहने एक अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर परिसर में घुसा था.

वह व्यक्ति खिड़की का शीशा तोड़कर पहली मंजिल पर रसोई में घुसा, उसने सीसीटीवी के तार काट दिए और अंदर ही कुछ देर रहकर भाग गया. शिकायत के बाद जुबली हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आठ टीमें बनाई हैं. सीसीटीवी कैमरों की जांच और खास जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में भी इसी तरह के अपराधों में शामिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement