Advertisement

हैदराबाद: सरकारी अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक, मरीज को देखने जा रही डॉक्टर पर किया हमला

हैदराबाद में एक सरकारी अस्पताल में देर रात एक महिला डॉक्टर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर को बचा लिया. हालांकि उन्हें काफी गंभीर चोट आई हैं. घटना के बाद डॉक्टर इतनी सहम चुकी थी कि मुंह से कुछ बोल नहीं पा रही थी.

आवारा कुत्ते (सांकेतिक फोटो) आवारा कुत्ते (सांकेतिक फोटो)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

हैदराबाद के इर्रागड्डा के सरकारी चेस्ट अस्पताल में एक महिला डॉक्टर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. वह मंगलवार की रात करीब दो बजे वार्ड में जा रही थी. जब वह ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (DMO) की बिल्डिंग और वार्ड के बीच 500 मीटर की दूरी पर थी, तभी 7-10 कुत्तों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. 

वहां मौजूद एक शव को लेने के लिए बैठे हुए लोगों ने उस डॉक्टर को दौड़कर बचाया. हालांकि तब तक कुत्तों ने उसके पूरे पैर और जांघों पर काट लिया. अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि हमने काफी हंगामा सुना और डॉक्टर को बचाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे. घटना के बाद डॉक्टर इतनी सहम चुकी थी कि मुंह से कुछ बोल नहीं पा रही थी. अगर शव लेने के इंतजार में बैठे हुए लोग नहीं होते तो घटना को रोक पाना मुश्किल होता.  

Advertisement

60 एकड़ जमीन पर बना है कैंपस 

कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर करीब 60 एकड़ जमीन पर बिना बाड़ के फैला हुआ है. अस्पताल परिसर में मरीजों और डॉक्टरों का अकेले चलना बहुत खतरनाक है. परिसर के अंदर रात में कुत्तों का घूमना बेहद आम बात है. एक पीजी डॉक्टर ने कहा कि खाना लेकर जाना एक परेशानी मोल लेना है. कैंपस में कहीं भी बाहर निकलना बहुत खतरनाक और डरावना है. जिन पीजी डॉक्टरों को वार्ड में जाना पड़ता है, वे अब इतने डरे हुए हैं कि ज्यादातर रात की ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं. 

कुत्तों को पकड़ रहा है निगम 

वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महबूब खान ने कहा कि कुत्ते के खतरे को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हैदराबाद नगर निगम बीते 3-4 महीनों से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. सप्ताह में दो दिन निगम के कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई बाउंड्री नहीं होने की वजह से वो वापस लौट आते हैं. हमारा कैंपस बहुत बड़ा है. अगर बंद जगह होती तो कुत्तों को नियंत्रित किया जा सकता है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement