Advertisement

सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश

हैदराबाद में एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था. इंस्पेक्शन के दौरान, एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पंजागुट्टा की ओर तेजी से जा रही थी. इसे रोककर पुलिस ने खोला तो अंदर एक कुत्ता था जिसे नसबंदी के लिए ले जाया जा रहा था.

सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश (ai image) सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश (ai image)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

तेलंगाना में हैदराबाद में इन दिनों एंबुलेंस का काफी दुरुपयोग देखे जाने के बाद से प्रशासन सख्त हो गया है. इसको लेकर खास अभियान भी चलाए जा रहे हैं और ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों की धड़पकड़ हो रही है.  इसमें तेज साइरन बजाते हुए जा रही एंबुलेंस को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही है.

एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान

इसी कड़ी में हैदराबाद के कमिश्नर के आदेश के बाद, मंगलवार को पंजागुट्टा ट्रैफिक एसीपी हरिप्रसाद के नेतृत्व में एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था.

Advertisement

सायरन बजाते हुए तेज स्पीड में जा रही थी एंबुलेंस

इंस्पेक्शन के दौरान, एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पंजागुट्टा की ओर तेजी से जा रही थी. जांच के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस का दरवाजा खोला और जांच की कि अंदर कोई मरीज है या नहीं, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि उसमें एक कुत्ता था.

ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, एंबुलेंस जब्त

एसीपी हरिप्रसाद ने कहा कि ड्राइवर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह कुत्ते को नसबंदी ऑपरेशन के लिए मियापुर के 'आईवीवाई' अस्पताल ले जा रहा था. पुलिस ने सायरन का दुरुपयोग करने और लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को जब्त कर लिया. एसीपी ने कहा कि एंबुलेंस के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement