Advertisement

'माफी नहीं मांगूंगा, सनातन पर बयान का गलत अर्थ निकाला गया...' बोले उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु की डीएमके सरकार में उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' पर टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उदयनिधि ने तर्क दिया कि उनके बयानों का उद्देश्य महिलाओं के प्रति कथित दमनकारी प्रथाओं को एड्रेस करना था.

तमिलनाडु सरकार में उदयनिधि स्टालिन डिप्टी सीएम हैं. (फाइल फोटो) तमिलनाडु सरकार में उदयनिधि स्टालिन डिप्टी सीएम हैं. (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर साफ किया है कि वो सनातन धर्म को 'खत्म' करने की अपनी अपील के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने सफाई में कहा, मेरी टिप्पणियों का उद्देश्य महिलाओं के प्रति कथित दमनकारी प्रथाओं को एड्रेस करना था. उदयनिधि ने आगे कहा, मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. 

दरअसल, सितंबर 2023 में उदयनिधि के सनातन को लेकर दिए बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था, 'सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'किसी भी धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए', सनातन पर उदयनिधि के बयान पर बोले एसटी हसन

उदयनिधि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं. सोमवार को एक कार्यक्रम में उदयनिधि ने कहा कि वो पेरियार, पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुराई और एम करुणानिधि जैसे डीएमके नेताओं के विचारों से सहमत हैं. उदयनिधि का कहना था कि महिलाओं को पढ़ने की अनुमति नहीं थी. वे अपना घर छोड़ने में असमर्थ थीं और यदि उनके पति मर जाते तो उन्हें भी मरना पड़ता था. थन्थाई पेरियार ने इन सबके खिलाफ बात की. मैंने वही दोहराया जो पेरियार, अन्ना और कलैगनार कहते रहे, लेकिन मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: सनातन को लेकर उदयनिधि और प्रियंक खड़गे का बयान कांग्रेस और 'INDIA' गठबंधन के लिए कहीं साबित न हो जाए सेल्फ गोल?

Advertisement

उदयनिधि का कहना था कि सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं, पूरे देश की कई अदालतों में मेरे खिलाफ मामले दायर किए गए. मुझसे माफी मांगने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने जो कहा, मैं उस पर आज भी कायम हूं. मैं कलैगनार (करुणानिधि को कहा जाता था) का पोता हूं और माफी नहीं मांगूंगा. उदयनिधि ने कहा कि वह सभी मामलों का सामना करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement