Advertisement

LAC विवाद के बीच बोले IAF चीफ- तो हम भी हो सकते हैं आक्रामक

एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि यदि वे (चीनी सेना) आक्रामक हो सकते हैं, तो हम भी आक्रामक हो सकते हैं. उन्होंने यह बयान चीन के LAC पर आक्रामक होने की संभावना पर दिया. 

वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (फोटो- PTI) वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (फोटो- PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • LAC विवाद के बीच IAF चीफ आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान
  • कहा- हम भी हो सकते हैं आक्रामक
  • राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भी दिया बयान

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर एयरफोर्स चीफ (IAF) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) का बड़ा बयान सामने आया है. एयरफोर्स चीफ ने कहा कि यदि वे (चीनी सेना) आक्रामक हो सकते हैं, तो हम भी आक्रामक हो सकते हैं. उन्होंने यह बयान चीन के LAC पर आक्रामक होने की संभावना पर दिया. 

आज डेजर्ट नाइट -2020 अभ्यास के दौरान एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने कहा कि 8 राफेल पहले ही आ चुके हैं, 3 और इस महीने के अंत तक आ जाएंगे. ट्रेनिंग के लिए फ्रांस में और राफेल हमारे पास हैं. 2023 तक इंडक्शन पूरा हो जाएगा. 

Advertisement

इस बीच चीन की LAC पर आक्रामक होने की संभावना पर उन्होंने बिना नाम लिए चीन को कहा कि यदि वे आक्रामक हो सकते हैं, तो हम भी आक्रामक हो सकते हैं. एयरफोर्स चीफ ने यह भी कहा कि 114 राफेल मल्टीरोल लड़ाकू विमान खरीदने की हमारी परियोजना एक गंभीर कंटेंडर है. 

देखें: आजतक LIVE TV

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमने AMCA एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत DRDO के साथ पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की शुरुआत की है. हम इसमें छठी पीढ़ी की क्षमताओं को जोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम पहले 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. 

मालूम हो कि भारत और चीन के बीच LAC पर काफी समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों में तल्खी जारी है, हालांकि मसला सुलझाने के लिए बातचीत का दौर जारी है. इन सबके बीच भारत ने तेजी से अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार करना शुरू किया है. इस कड़ी में हाल ही में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement