Advertisement

Make In India: अब भारत बनाएगा 100 फाइटर जेट, IAF ने शुरू किया प्रोजेक्ट पर काम

Make In India फाइटर एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसके तहत भारत में करीब 100 एडवांस लड़ाकू विमान बनाए जाएंगे. इसके अलावा, भारतीय वायु सेना 114 विमानों को खरीदने की भी योजना बना रहा है.

Make in India के तहत भारत में बनेंगे करीब 100 फाइटर जेट Make in India के तहत भारत में बनेंगे करीब 100 फाइटर जेट
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • भारत बनाएगा करीब 100 एडवांस फाइटर जेट
  • 114 विमानों को खरीदने की भी योजना

मेक इन इंडिया' (Make in India) को गति देने के लिए, भारतीय वायु सेना (India Air Force) भारत में करीब 100 एडवांस फाइटर जेट (Fighter jets) बनाने की योजना बना रही है. इस योजना के लिए एयर फोर्स ने ग्लोबल विमान निर्माताओं के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है. 

सेना के उच्च सरकारी सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी कि ऐसा पहली बार होगा कि प्रोजेक्ट का करीब 70 प्रतिशत पेमेंट भारतीय मुद्रा में ही किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत भारत में 96 विमान बनाए जाएंगे, इसमें 36 का पेमेंट भारतीय और विदेशी मुद्रा में किया जाएगा. जबकि, 60 विमानों का पेमेंट केवल भारतीय मुद्रा में ही किया जाएगा.

Advertisement
 अब भारत भी बनाएगा लड़ाकू विमान (Photo: Twitter/Defence PRO Palam)

114 विमान खरीदने की भी योजना

IAF, 114 विमानों को खरीदने की भी योजना बना रहा है, इससे सेना की लड़ाकू क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही मिग सीरीज़ के विमानों को बदला भी जाएगा. प्रोजेक्ट के शुरुआती 18 विमान विदेशी वेंडर से लिए जाएंगे. एक कॉम्पिटिशन के तहत, इन विमानों का ट्रायल किया जाएगा, उसेक बाद ही इन्हें चुना जाएगा. इस प्रोजेक्ट की दौड़ में बोइंग (Boeing), लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin), एमआईजी (MIG), डसॉल्ट (Dassault) और साब (Saab) जैसी कंपनियां हैं. इस प्रॉजेक्ट के तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है.

IAF ने पहली बार 2007 में विदेशी ओईएम (OEM) से 126 नए लड़ाकू जेट खरीदने के लिए मीडियम मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (MMRCA) टेंडर जारी किया था. टेंडर में आईं कुछ समस्याओं के चलते, एमएमआरसीए प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया था. हालांकि सरकार ने इसके बजाय 36 राफेल जेट लेने का फैसला किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement