
आईएएस पूजा खेडकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्हें ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था. सामने आया था कि पूजा ने पुणे में अलग से केबिन और स्टाफ की डिमांड की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. 32 वर्षीय प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा के व्यवहार को लेकर नवी मुंबई पुलिस ने पुणे कलेक्टर कार्यालय और गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया. इसके बाद पूजा खेडकर सवालों के घेरे में आ गईं.
क्यों चर्चा में हैं IAS पूजा खेडकर?
पूजा और उनके परिवार पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच उनकी नियुक्ति के समय जमा कराए सभी सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, खेडकर ने जो भी सर्टिफिकेट जमा कराए हैं, उन सभी की जांच की जाएगी. उन्होंने न सिर्फ ओबीसी या दिव्यांगता सर्टिफिकेट बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का सर्टिफिकेट भी जमा कराया है. इसके साथ ही उनके क्रीमी लेयर या नॉन क्रीमीलेयर से अप्लाई करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आजतक ने पूजा के पिता दिलीप खेड़कर से बात की है. उन्होंने, इस मामले में अपना पक्ष रखा है.
कमेटी के सामने रखेंगे अपनी बातः पूजा के पिता
जब आजतक ने पूजा के पिता से पूछा कि पूजा ने क्रीमीलेयर से अप्लाई किया था या नॉन क्रीमीलेयर से, तो इस सवाल के जवाब में IAS के पिता ने कहा कि, इस बारे में कमेटी बैठाई की गई है. कमेटी के सामने हम अपनी बात रखेंगे. लीगल प्रोसिजर जारी है तो इसके ऊपर बोलना ठीक नहीं लगता. सबकुछ नियम के हिसाब से हमने किया है. उसमें कुछ गलत नही है.
उनके पिता ने बातचीत में यह भी कहा कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है या नहीं, इसके लिए वह वकील से बात कर रहे हैं. हमारी बेटी को परेशान किया जा रहा है. उसकी कोई गलती नही है. एक महिला ने बैठने के लिए स्पेस मांगकर कोई गलती नहीं की है. वीडियो रिकॉर्डिंग चेक की जाए तो सब सामने आ जाएगा. इसमें कोई तो है जो ये सबकुछ जान-बूझकर कर रहा है.
एम्स दिल्ली में जांच के लिए क्यों नहीं गईं पूजा?
इन बातों को लेकर जब ये सवाल किया गया कि आपकी बेटी पूजा एम्स दिल्ली में जांच के लिए क्यों हाजिर नहीं हुई? इस पर उन्होंने कहा कि यह आधा सच है. UPSC दुनिया में सबसे टफ परीक्षा है. उस पर आजतक किसी ने उंगली नहीं उठाई. वहां 20-25 लोगों का मेडिकल बोर्ड होता है. अस्पताल में चेक होता है. किसी से लाया हुआ कागज सबमिट किया और सिलेक्शन हो गया, ऐसा प्रोसीजर नहीं होता है. हमने नोटिफिकेशन को चैलेंज किया था उसका और इसका कोई संबंध नहीं है.
'मेरे बारे में फैलाया जा रहा झूठ'
इसी सिलसिले में उनसे पूछा गया कि, कलेक्टर के ऑफिस में आप खुद गए थे और वहां के जूनियर अफसर से आपने ठीक से बात नहीं की. इसमें कितनी सच्चाई है? इस पर पूजा के पिता ने कहा कि, यह मेरे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है. इसके पीछे अलग-अलग कारण है. इसमे बिलकुल भी सच्चाई नही है. अगला सवाल किया गया कि, क्या कलेक्टर झूठ बोल रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'मैं इसके बारे में अभी बात नहीं करना चाहता, कौन झूठ कह रहा है. कौन सच कह रहा है. जो भी फैक्ट है, वक्त आने पर सामने आएगा. अगर हमने किया है तब भी वो सामने आएगा.
पूजा की मां मनोरमा का वीडियो वायरल
सवालों के दौरान ट्रेनी IAS पूजा की मां मनोरमा से जुड़े एक पुराने वीडियो पर भी बात हुई है. पूजा के पिता से पूछा गया कि आपकी पत्नी ने लैंड डिस्प्यूट के दौरान किसानों के सामने पिस्तौल निकाली, क्या आप इसका समर्थन करते है?
पूजा के पिता ने कहा 'वह वीडियो कब का है, आपको क्या पता है? मेरी पत्नी को उन लोगों ने डराया-धमकाया था और उनपर हमला भी किया था. इसके बारे में FIR दर्ज है. FIR दर्ज होने के बावजूद आपकी पत्नी पिस्तौल लेके कैसे चली गई? इस पर उनके पिता ने कहा कि, 'वो लोग हमें ब्लैक मेल करते हैं. मेरी पत्नी अक्सर वहां जाती है. उनके दादा-परदादा ने वह जमीन हमें बेची है. उसके बाद कई लोगों ने उसे खरीदा, फिर हमारे पास आई है. उनका कहना है कि आप हमारे यहां मत आओ.
पिस्तौल विवाद पर क्या बोले दिलीप खेडकर?
पिस्तौल निकालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'आपको ऐसा लगता है कि उन्होंने पिस्तौल निकाला. साथ में पिस्तौल है, लेकिन वो किसी को लगाया है, या फिर किसी को धमकाया है यह दिख रहा है क्या? तो क्या पुणे पुलिस ने गलत स्टेटमेंट दर्ज किया है? आजतक ने सवाल पूछा. इस पर उन्होंने कहा कि, 'पुलिस का काम स्टेटमेंट दर्ज करना है, वह सच है या नही है, वह बाद में पता चलेगा, लेकिन उन्होंने गलत स्टेटमेंट दिया है.
लाइसेंस के बारे में पूछने पर ट्रेनी IAS के पिता ने कहा कि, उस पिस्तौल का लाइसेंस मेरे पास है. उसके कागज भी हैं. खुद की सेफ्टी के लिए ली है. वह पिस्तोल मेरी पत्नी मनोरमा खेडकर के नाम का है और उसका लाइसेंस भी है. खुद की सेफ्टी के लिए उन्होंने भी ली है. अगर कोई अटैक करता है तो वह क्या करेंगी. उसके बस कमर में पिस्तौल रखी है, उसमें क्या बड़ी बात है. ठीक है, उसने हाथ में पिस्तौल ली है, लेकिन उसका पॉइंट किसी की तरफ है क्या?
अगर किसी ने अटैक किया और मार दिया तो हम क्या करेंगे. अगर कोई मारने के लिए आता है तो मर जाएं क्या? वहां के लोगों ने इससे पहले अटैक किया था. वह अकेली महिला क्या करेंगी? पुलिस तो लीगल डॉक्यूमेंट वैरिफाई की नहीं है, हमने कोर्ट को सबकुछ सबमिट कर दिया है.
इस पर जब उनसे पूछा गया कि, अब आपके खिलाफ नई FIR दर्ज हुई है तो क्या पुलिस ने आपको बुलाया है? इस पर पूजा के पिता ने कहा कि, 'जो कुछ भी है वह हम लीगली पेश करेंगे. हमने तो कुछ गलती नही की है, जो कुछ भी होगा कानूनी तौर पर देखूंगा, सबकुछ बोलना जरूरी नहीं है.