Advertisement

‘फ्लाइंग किस’ पर लेडी IAS का ट्वीट, महिला सांसदों से बोलीं- जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?

IAS अफसर शैलबाला मार्टिन ने ट्विटर पर कहा, ''जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?'' अपनी टिप्पणी के साथ मार्टिन ने सदन में राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र भी साझा किया, जिस पर कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं. 

IAS शैलबाला मार्टिन. (फाइल फोटो) IAS शैलबाला मार्टिन. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित 'अशोभनीय व्यवहार' के खिलाफ विरोध जताने वाली महिला सांसदों को एक लेडी अफसर ने मणिपुर की घटना याद दिलाई है. मध्य प्रदेश की सीनियर महिला आईएएस अफसर शैलबाला मार्टिन ने कहा है कि महिला सांसद यह भी सोचें कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा? 

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी का इशारा साफ तौर से हिंसाग्रस्त मणिपुर में सामने आए उस वीडियो की ओर था, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाते देखा जा सकता है.

Advertisement

आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने ट्विटर पर कहा, ''जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?'' अपनी टिप्पणी के साथ मार्टिन ने सदन में राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र भी साझा किया, जिस पर कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश कैडर की नौकरशाह वर्तमान में भोपाल में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. 

दरअसल, आरोप है कि बुधवार को चर्चा में हिस्सा लेने के बाद ज राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे, तब सत्तारूढ़ पक्ष के कुछ सदस्यों की टीका-टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद ने 'फ्लाइंग किस' की भाव-भंगिमा प्रदर्शित की. हालांकि, राहुल के रिएक्शन का वो क्षण कैमरे में कैद नहीं हुआ है. 

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में 'फ्लाइंग किस' की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. ईरानी ने राहुल गांधी को महिलाओं से द्वेष रखने वाला शख्स बताते हुए कहा कि सदन में पहले कभी ऐसा आचरण नहीं देखा गया. 

Advertisement

बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. हस्ताक्षर करने वाली सभी महिला बीजेपी सांसद स्पीकर कक्ष में पहुंची थीं.

'फ्लाइंग Kiss दिया और बाहर निकल गए राहुल'

इस पल के गवाह रहे लोगों के अनुसार, जब राहुल गांधी अपने अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे तो उनकी कुछ फाइलें गिर गई थीं. जैसे ही वो उन्हें उठाने के लिए झुके तो कुछ बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया और हंसते हुए बाहर चले गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement