Advertisement

'हमारे बुजुर्ग अगर आंदोलन पर उतरे तो देश को होगा नुकसान', पहलवानों ने दी चेतावनी

विनेश फोगाट ने जंतर-मंतर से चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने अगर कुछ फैसला लिया तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. जब किसान आंदोलन 13 महीने तक चला था तो देश को बहुत नुकसान हुआ था. अब अगर बड़े-बुजुर्ग फिर आंदोलन करेंगे तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. इससे पहलवानों को भी नुकसान हो सकता है. 

विनेश फोगाट (फाइल फोटो) विनेश फोगाट (फाइल फोटो)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में पहलवानों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विनेश फौगाट ने कहा, अगर आश्वासन के महिला पहलवानों की इज्जत लौट सकती हों तो हम आश्वासन से संतुष्ट हो जाएं. बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए पहलवानों का कहना है कि कल (बुधवार) पंचायत होगी. विनेश ने कहा कि हमारे बुजुर्ग इस स्थिति से नाराज हैं और कल की पंचायत में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है. 

Advertisement

विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने अगर कुछ फैसला लिया तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. जब किसान आंदोलन 13 महीने तक चला था तो देश को बहुत नुकसान हुआ था. अब अगर बड़े-बुजुर्ग फिर आंदोलन करेंगे तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. इससे पहलवानों को भी नुकसान हो सकता है. 

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े पहलवान

आपको बता दें कि 23 अप्रैल से पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूशषण पर पहलवानों ने एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. 

बृजभूषण ने खुद को बताया निर्दोष
 
इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. लखनऊ में बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. हम दिल्ली से लेकर हरियाणा तक घिरने वाले नहीं हैं. जो भी लोग साजिश कर रहे हैं, मुंह के बल गिर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सारे आरोप 'गुड टच और बैड टच' के हैं और सारे आरोप किसी बंद कमरे के नहीं बल्कि एक बड़े हॉल के अंदर टच करने के हैं. 

Advertisement

'फांसी पर लटक जाऊंगा'

बृजभूषण ने कहा कि चीजें कोर्ट में हैं और विचाराधीन हैं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. जो भी आरोप लगे हैं, वो कहां हु, क्या हुआ, कैसे हुआ और कब हुआ, इनमें एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो बिना कहे फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं. दरअसल, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान चाहते हैं कि इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. बृजभूषण लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं. वह कई वीडियोज जारी कर खुद को इस मामले में बेगुनाह बता चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement