Advertisement

कोई दिक्कत हो तो आओ मैं बात करता हूं... काफिले पर हमले के बाद बोले TMC नेता अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में शुक्रवार को TMC नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए हमले के बाद अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. TMC नेता ने कहा, जब मैं आ रहा था तो कुर्मी विरोध के नाम पर कुछ लोगों ने बर्बरता का माहौल बना दिया.

अभिषेक बनर्जी ने काफिले पर हमले के बाद दिया बयान अभिषेक बनर्जी ने काफिले पर हमले के बाद दिया बयान
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में शुक्रवार को TMC नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले के बाद अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. TMC नेता ने कहा, जब मैं आ रहा था तो कुर्मी विरोध के नाम पर कुछ लोगों ने बर्बरता का माहौल बना दिया. एक ST नेता और महिला मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार पर भी हमला किया गया था. कारों के शीशे तोड़ दिए गए. मीडियाकर्मियों की कारों पर हमला किया गया.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोई दिक्कत हो तो आ जाओ मैं बात करता हूं. मैं पुरुलिया गया, 3 अलग-अलग समूहों ने मुझसे बात की. बांकुरा के समूहों ने मुझसे बात की. उन्होंने कहा, कोई आंदोलन गुंडागर्दी का रास्ता नहीं अपना सकता. टीएमसी कार्यकर्ता जो बाइक पर यात्रा कर रहे थे, उन्हें स्कार्फ से गर्दन से खींचा जा रहा था. यह कैसा आन्दोलन है? अगर आप शांतिपूर्वक आंदोलन करना चाहते हैं तो आपको कोई नहीं रोकेगा.

उन्होंने हमलावरों पर निशाना साधते हुए कहा, तुम बात करना चाहते हो, तो ईंटों का उपयोग क्यों करते हो? जो लोग झारग्राम को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, लोग उन्हें नहीं छोड़ेंगे. 

शुक्रवार को हुआ हमला

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले की घटना सामने आई थी. इस घटना में बंगाल सरकार में मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार का शीशा टूट गया. जानकारी आई कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर ये हमला कुर्मी प्रदर्शनकारियों ने किया. यह घटना तब हुई, जब अभिषेक बनर्जी का काफिला झारग्राम में रोड शो पूरा करने के बाद लोढाशूली होते हुए शालबनी जा रहा था. 

Advertisement

मंत्री की गाड़ी का शीशा टूटा

आपको बताते चलें कि बीरबाहा हांसदा यहां टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के 'नव ज्वार' कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. कुर्मी प्रदर्शनकारियों पर मंत्री बीरबाहा हंसदा की कार पर कथित रूप से हमला करने का आरोप लगाया गया. पार्टी नेताओं का कहना है कि अभिषेक के काफिले ने शुक्रवार को जब झाड़ग्राम के शालबोनी में प्रवेश किया तो कुछ वाहनों पर हमला किया गया. इनमें एक बीरबाहा की कार भी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement