Advertisement

बवाल के बीच मणिपुर में बड़ी घुसपैठ, म्यांमार के 700 नागरिक अवैध रूप से हुए दाखिल

मणिपुर में एक तरफ हिंसा की घटनाएं नहीं थम रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब राज्य में म्यांमार से घुसपैठ की घटनाएं सामने आने लगी हैं. हाल ही में यह बात सामने आई है कि म्यांमार से 700 से ज्यादा लोग अवैध तरीके से मणिपुर में दाखिल हो गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
इंद्रजीत कुंडू
  • इंफाल,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी बवाल के बीच अब राज्य में बड़ी घुसपैठ की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि म्यांमार के 700 से ज्यादा नागरिकों ने अवैध रूप से मणिपुर के चंदेल जिले में घुसपैठ की है. मणिपुर सरकार ने इस बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि असम राइफल्स ने मणिपुर में 718 शरणार्थियों के घुसपैठ की रिपोर्ट की है.

Advertisement

मणिपुर की सरकार ने घुसपैठ पर चिंता जताते हुए इसे संवेदनशील बताया है. राज्य सरकार ने असम राइफल्स अथॉरिटी से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सरकार ने पूछा है कि म्यामांर के नागरिकों को चंदेल जिले में प्रवेश करने की अनुमति क्यों और कैसे दी गई? सरकार ने उन्हें तुरंत वापस भेजने की सलाह भी दी है. इसके साथ ही चंदेल जिले के एसपी और डिप्टी कमिश्वर को भी निगरानी रखने के साथ बायोमेट्रिक्स रखने की की सलाह दी गई है. 

मणिपुर में अब तक क्या-क्या हुआ?

मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. यहां हिंसा की शुरुआत तब हुई, जब कुकी समुदाय ने पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' निकाला और मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग का विरोध किया. मणिपुर की आबादी में मैतेई समुदाय की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है. वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि कुकी और नागा आदिवासी की संख्या 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढें: मणिपुर में टेंशन के बीच आइजोल से मैतेई लोगों को एयरलिफ्ट कर सकती है सरकार

4 मई को क्या हुआ था?

दरअसल, 4 मई को कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाया गया था. भीड़ ने न सिर्फ महिलाओं को सड़क पर घुमाया था, बल्कि उनके साथ अभद्रता और यौन उत्पीड़न भी किया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी हुइरेम हेरादास समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की वीडियो से पहचान कर तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद राज्य में तनाव और बढ़ गया.

ये भी पढें: विधायक को दिया करंट, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को जिंदा जलाया...
 

स्वतंत्रा सेनानी की पत्नी को जलाया

मणिपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी तक को हिंसा में घर के भीतर जलाकर मार दिया गया. ये घटना है इम्फाल से 80 किमी दूर की. आजादी के लिए लड़ने वाले देश के सिपाही की पत्नी को 28 मई को घर में ही उपद्रवियों ने जलाकर मार दिया.

BJP विधायक को दिए गए करंट के झटके

मणिपुर के बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर 4 मई को जानलेवा हमला हुआ. लंबे वक्त तक दिल्ली में इलाज कराने के बाद अब वाल्टे बेड रेस्ट की स्थिति में हैं. उनकी पत्नी से जब आजतक ने बात की तो पत्नी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. फिर उनके बेटे ने 4 मई की पूरी घटना को बताया. इन जख्मी बीजेपी विधायक को करंट के झटके दिए गए. वाल्टे के बेटे ने कहा कि पहले मेरे पापा को इलेक्ट्रिक करंट दिया गया और फिर पीटा गया. वे मरने की हालत में आ गए थे.

Advertisement

मैतेई को एयरलिफ्ट करेगी सरकार!

इन सभी घटनाक्रमों के बीच, आइजोल में रहने वाले मैतेई लोगों पर खतरा मंडरा रहा है और इसलिए मणिपुर की राज्य सरकार आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर के बीच चलने वाली विशेष एटीआर उड़ानों के माध्यम से मिजोरम के लोगों को हवाई मार्ग यानिए एयरलिफ्ट करने की योजना बना रही है.

संसद में क्या है स्थिति?

19 जुलाई को मणिपुर का महिलाओं के साथ वीभत्स वारदात का वीडियो सामने आया. 20 जुलाई को लोकसभा सिर्फ 22 मिनट ही चल सकी. राज्यसभा केवल 38 मिनट चली. वहीं 21 जुलाई को लोकसभा सिर्फ 23 मिनट चली और राज्यसभा 54 मिनट. इसके बाद 22 और 23 जुलाई को संसद की छुट्टी रही. फिर सोमवार यानी 24 जुलाई को लोकसभा 44 मिनट चली और राज्यसभा 24 मिनट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement