Advertisement

एलोपैथी विवाद पर 'आजतक' से बोले बाबा रामदेव- डॉक्टरों को प्रणाम, बयान ले चुका हूं वापस

योग गुरु स्वामी रामदेव ने आजतक को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आईएमए के खिलाफ दिए गए बयान को मैं वापस लेता हूं. मैं उन डॉक्टरों को प्राणम करता हूं जिन्होंने कोरोना संकट में अपने प्राण त्याग कर दूसरों की जिंदगी को बचाया है.

स्वामी रामदेव. (फाइल फोटो) स्वामी रामदेव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • आयुर्वेद के मजाक उड़ाने से है विवाद- रामदेव
  • अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाने वालों को प्रणाम- रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने आजतक को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आईएमए के खिलाफ दिए गए बयान को मैं वापस लेता हूं. मैं उन डॉक्टरों को प्राणम करता हूं जिन्होंने कोरोना संकट में अपने प्राण त्याग कर दूसरों की जिंदगी को बचाया है.स्वामी रामदेव ने कहा कि आईएम के भद्द रवैये के चलते बात उभरकर सामने आई. जब वो आयुर्वेद को स्यूडो-साईंस कहते हैं. एलोपैथी में बहुत से ऐसे डॉक्टर हैं जो कहते हैं कि 90 प्रतिशत रोगी घरपर रहकर ही, अपने खान पान को ठीक करके ठीक हो सकते हैं.

Advertisement

रामदेव ने आगे कहा कि जब मैंने यह कह दिया कि 10 प्रतिशत रोगी ही एलोपैथ से ठीक हुए तो घरों पर रहकर 90 प्रतिशत लोगों ने खुद को ठीक किया है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का और योग का अनादर हुआ है. आईएमए बार-बार बल्ब को पेंट को और साबुन को बार-बार प्रमाणित करने का काम कर रहा है. जबकि कोरोनिल को  अप्रमाणिक कहकर आयुर्वेद का मजाक उड़ाता है. विवाद इस बात से है मैंने यह कहा है.

रामदेव ने आगे कहा कि मैंने कहा है कि शल्य चिकित्सा के आविष्कारक महर्षि सुश्रुत थे फिर भी मैं कहता हूं कि सर्जरी में और लाइफ सेविंग ड्रग्स में एलोपैथी ने बहुत प्रगति की है. यह प्रशंसनीय है और मैं इसकी प्रशंसाा करता हूं. लेकिन एक दूसरे के प्रति जो असमानता और पक्षपात का रवैया है. कुछ डॉक्टरों को छोड़ दें तो बाकी डॉक्टर आयुर्वेद को हेय दृष्टि से देखते हैं. ये उचित नहीं है.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि यह एलोपैथी बनाम आयुर्वेद नहीं है, ना ही ये आयुर्वेद बनाम आईएमए ही है. मैंने ड्रग माफिया के खिलाफ कुछ बातें जरूर बोली हैं. रामदेव ने अभिनेता अक्षय कुमार  के वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारा आयुर्वेद और योग काफी तार्किक है. रामदेव ने कहा कि पांच लाख से लेकर पचास लाख तक के बिल बनते हैं क्या इसका खर्चा उठाया जा सकता है?

बता दें कि बाबा रामदेव के बयान के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) ने 1 जून को देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. कोरोना के वैक्सीनेशन और एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान से नाराज संगठन ने उनके खिलाफ कारवाई न होने की दशा में विरोध तेज करने का ऐलान किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement