Advertisement

उत्तर भारत में सर्दी प्रचंड... यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में कोहरे से भी नहीं राहत, मौसम पर आया ये अलर्ट

दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ है. पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है. यानी हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी दिल्ली में पड़ रही है. राजधानी समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में कोहरा कहर ढाने वाला है.

दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा (File Photo) दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा (File Photo)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है तो वहीं कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली की सर्दी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी हालात खराब है. मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को लेकर नया अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा, यानी विजिबिलिटी जीरो मीटर हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है.  जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.

दरअसल, दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ है. पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है. यानी हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी दिल्ली में पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के लिए रेड और यूपी के साथ ही राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. 10 जनवरी से कोई शीत लहर नहीं होगी. जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. हम इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 10 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसलिए 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर की ये सभी स्थितियां समाप्त हो जाएंगी.

Advertisement

बता दें कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. यूपी, बिहार से गुजरने वाली राजधानी और दूरंतों एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. गाजियाबाद में शीतलहर की वजह से कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिये गये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का ये डबल अटैक 11 जनवरी तक आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है. 10 और 11 जनवरी को कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 

दिल्ली अगर ठंड में जमी जा रही है तो उत्तर भारत के बाकी राज्यों का हाल भी ऐसा ही है. यूपी से बिहार और एमपी से राजस्थान तक, हर जगह सर्दी ने जिंदगी की रफ्तार को थाम दिया है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सब कुछ ठहरा सा लग रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिचमी यूपी और बिहार में गंभीर शीत लहर का प्रकोप है. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा ठंड का कहर यूपी पर पड़ा है. जहां ज्यादातर शहरों का पारा 2 से चार डिग्री के बीच में है. कानपुर में पारा दो डिग्री तक गिर गया. जबकि मिर्जापुर में भी पारा 2 डिग्री रहा. वाराणसी की बात करें तो रविवार को पारा 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ भी सिहर रही है. पारा चार डिग्री रहा.

Advertisement

बिहार का भी यही हाल है. यहां तीसरी बार स्कूलों की छुट्टी बढ़ानी पडी है. अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. पटना में हाल बुरा है. हर तरफ कोहरा है और लोग ठंड से बचने के जतन कर रहे हैं. भागलुपर भी भयंकर कोहरे की चपेट में है. लोगो को दिन में भी गाडियों की हेड लाइट जलानी पड़ रही है. 32 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. वहीं पंजाब में भी घने कोहरे और ठंड का अटैक हुआ है. जालंधर और पठानकोट में कोहरा तीन दिन से चैन नहीं लेने दे रहा है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के लुधियाना  का पारा 5.3 डिग्री तो अमृतसर का 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. रेतीला राजस्थान भी ठंड की वजह से कांप रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं. सीकर में पारा शून्य से आधा डिग्री नीचे है. दो हफ्ते में सात बार बार पारा शून्य से नीचे जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement