Advertisement

Monsoon Update: अब तक कहां-कहां पहुंचा मॉनसून, किन राज्यों को अभी भी इंतजार? MAP से समझें

देश के नक्शे से समझें तो केरल में मॉनसून वक्त से पहले ही पहुंच चुका है. तमिलनाडु में भी जमकर मॉनसून के बादल बरस रहे हैं. मॉनसून ने कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों को कवर कर लिया है. आइए जानते हैं मॉनसून पर मौसम विभाग की ओर से क्या है अपडेट.

Monsoon Update Monsoon Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

Progress of Monsoon: उत्तर भारत के शहर भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं तो वहीं दक्षिण के राज्य बारिश से तर बतर हैं. दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस बार देश के पश्चिमी हिस्से में भी तय वक्त से पहले पहुंच चुका है. आइए जानते हैं कि मॉनसून अब तक कहां-कहां पहुंच चुका है और कहां-कहां बादलों का इंतजार हो रहा है.

इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून

Advertisement

देश के नक्शे से समझें तो केरल में मॉनसून वक्त से पहले ही पहुंच चुका है. तमिलनाडु में भी जमकर मॉनसून के बादल बरस रहे हैं. मॉनसून ने कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों को कवर कर लिया है. आंध्र प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून की बारिश हो रही है. तेलंगाना के अधिकतर इलाकों तक मॉनसून दस्तक दे चुका है.

IMD Monsoon Update

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के तमाम इलाके मॉनसून वाली राहत महसूस कर रहे हैं. महाराष्ट्र में मॉनसून के बादल खूब बरस रहे हैं. मुंबई में दो दिन पहले पहुंचे मॉनसून आने के बाद भीषण गर्मी से परेशान महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों ने राहत की सांस की ली है. वहीं, गुजरात में भी 11 जून से मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई है.

इन राज्यों को अभी मॉनसूनी बारिश का इंतजार

Advertisement

हालांकि, गुजरात में मॉनसून 15 जून को दस्तक देता है, लेकिन इस बार मॉनसून की रफ्तार सामान्य से कुछ तेज चल रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में भी मॉनसून 15 जून तक दस्तक दे देगा. मॉनसून की रफ्तार यही रही तो 15 जून को झारखंड और बिहार को भी गर्मी से राहत मिल जाएगी.

वहीं राजस्थान यूपी और उत्तराखंड को मॉनसून की बारिश 25 जून के बाद ही नसीब हो पाएगी. हिमाचल और कश्मीर की बात करें तो यहां भी बादल 25 जून के बाद ही बरसेंगे. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की बात करें तो यहां 29 जून तक बारिश के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement