Advertisement

IMD Rainfall Alert: देश के इन हिस्सों में आज से 4 दिनों तक रोजाना होगी बारिश, UP-बिहार पर आया ये अपडेट

Weather Today: मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, गरज की भी आशंका है. वहीं, राजस्थान में 26 और 27 जुलाई, यूपी और बिहार में 28 से 30 जुलाई, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी.

Weather Update, IMD Rainfall Alert (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI) Weather Update, IMD Rainfall Alert (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • यूपी-बिहार में 28 से 30 जुलाई तक होगी बारिश
  • मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में चार दिनों तक बरसात के आसार

Weather Forecast, Weather Update Today 26 July 2022 Mausam, UP Bihar Rains: इन दिनों देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक रोजाना तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने उन राज्यों के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आज से लेकर 30 जुलाई तक तेज बारिश होगी. इसमें यूपी और बिहार भी शामिल है. इसके अलावा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी तेज बारिश और आंधी तूफान की आशंका है. वहीं, अगले तीन से चार दिनों तक मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में लगातार बारिश की संभावना है. 

Advertisement

जिन राज्यों में आगामी दिनों में तेज बारिश होने वाली है, उसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने सिलसिलेवार ट्वीट्स किए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, गरज की भी आशंका है. वहीं, राजस्थान में 26 और 27 जुलाई, यूपी और बिहार में 28 से 30 जुलाई, उत्तरी पंजाब और नॉर्थ हरियाणा-चंडीगढ़ में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी.

तीन से चार दिनों तक इन हिस्सों में तेज बारिश
वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 और 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी होगी. दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में आज तेज बारिश होगी. अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में गरज और बिजली के साथ व्यापक/मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

26 जुलाई को गुजरात, मराठवाड़ा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. 28 को झारखंड; 26 और 30 जुलाई को रायलसीमा, 26, 29 और 30 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होगी. 27-29 जुलाई के बीच दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, 29 और 30 जुलाई को केरल और माहे, 26-30 जुलाई, 2022 के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में बारिश होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement