Advertisement

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी ठंड! गिरेगा तापमान, जानें देशभर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज, शुक्रवार को तापमान सामान्य से कम हो सकता है और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

People move on the Kartavya Path after overnight rain in Delhi on Friday. (Source: PTI) People move on the Kartavya Path after overnight rain in Delhi on Friday. (Source: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

दिसंबर के महीने में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ठंड का असर बढ़ने लगा है. आज यानी 22 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं कई राज्यों में कोहरे का कहर भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज, शुक्रवार को तापमान सामान्य से कम हो सकता है और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि शनिवार को न्यूनतम तापमान में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी के राजधानी लखनऊ में आज तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. नोएडा की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इन इलाकों में बारिश, बर्फबारी और कोहरा

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. 22 से 23 दिसंबर के बीच  राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. 22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 

23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गहरा कोहरा संभव है. 22 से 25 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement