Advertisement

Rainfall Alert: इन दो राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी

IMD Rainfall: दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने दो राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.IMD ने इन दो राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां पढ़िए मौसम का अपडेट.

IMD Rainfall Alert (Pic Credit: PTI) IMD Rainfall Alert (Pic Credit: PTI)
अंकित शर्मा/शिल्पी सेन
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

IMD Rainfall: इन दिनों देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली से लेकर यूपी और उत्तराखंड तक लगातार बारिश का सितम जारी है. यूपी के कई जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश परेशानी बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में जारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी यूपी के कुछ इलाके हैं, जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

उधर लगातार हो रही बारिश की वजह से जालौन, हरदोई, हापुड़, नोएडा, इटावा, कानपुर, बागपत, मेरठ, फर्रुखाबाद, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, मुरादाबाद, एटा और कानपुर देहात में इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बारिश की वजह से नदियों में भी उफान है और बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. 

Advertisement
UP Weather Update

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड के उद्धम सिंह नगर, नैनिताल और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 12 अक्टूबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement