Advertisement

हिमाचल-उत्तराखंड में फिर तबाही वाली बारिश का दौर, सड़कें ब्लॉक, स्कूल-यूनिवर्सिटी बंद

पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से मैदानी इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Himachal Pradesh and Uttarakhand Schools Closed due to Rain Himachal Pradesh and Uttarakhand Schools Closed due to Rain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

देश के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर आफत की बारिश से जन जीवन प्रभावित है. उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. चमोली में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से नंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घरों से लेकर दुकानों तक में पानी आ गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

उत्तराखंड के इन जिलों में IMD का अलर्ट
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट है. राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. बता दें कि पौड़ी शहर में भी लगातार बारिश से भूस्खलन और चट्टाने गिरने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर आज (सोमवार), 14 अगस्त की सुबह 5 बजे 294.90 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. वहीं, कोटद्वार में भारी बारिश से ख़ोह, मालन सुखरौ नदी उफान पर हैं.

टिहरी में जारी भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं. इसी भूस्खलन की चपेट में आकर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से बंद है. साथ ही ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह प्रभावित है. 

Advertisement

हिमाचल में भी बंद स्कूल-कॉलेज

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आसमान से आफत बरस रही है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. लोग जगह-जगह फंसे हैं. हिमाचल के पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच सरकार ने 14 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

भारी बारिश में भूस्खलन के कारण कुल्ली मनाली जाने वाले रास्ते बंद हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर भी रास्ते बंद हैं. DGP संजय कुंडू ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement