Advertisement

IMD Rainfall Alert Updates: गुजरात में बारिश से 93 की मौत, महाराष्ट्र में उफान पर नदियां, देश के कई राज्यों में हाहाकार

aajtak.in | नई दिल्ली/ अहमदाबाद/ मुंबई | 14 जुलाई 2022, 10:16 PM IST

Weather Forecast, Rain Alert in Gujarat, Maharashtra: महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा दी है. गुजरात में अब तक 31 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. वहीं, तेलंगाना, उत्तराखंड में भी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट पर है. पढ़ें, मौसम से जुड़े लाइव अपडेट्स...

Weather Update Live Updates, Maharashtra, Gujarat Rains: महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. गुजरात में अब तक 31 हजार लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की जान चली गई है. गुजरात में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है. लगातार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारका, राजकोट जैसे शहरों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, महाराष्ट्र की बात करें तो राजधानी मुंबई में बारिश से बुरे हाल हैं. पिछले कई दिनों से तकरीबन रोजाना ही बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों से इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट रखने का निर्देश दिया है. बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 89 लोगों की राज्य में जान जा चुकी है. देश के कई राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश की घटनाओं से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहें ये ब्लॉग...

5:09 PM (2 वर्ष पहले)

Monsoon Trend In July: जुलाई में अब तक जिलेवार ऐसा रहा मॉनसून का ट्रेंड

Posted by :- Sachin Dubey
5:06 PM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात में बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक बारिश की वजह से मरने वालों की तादाद 93 पहुंच चुकी है.

4:35 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Rains: कोंकण रेलवे लाइन पर यातायात बाधित

Posted by :- Sachin Dubey

पहाड़ों की मिट्टी पटरी पर गिरने से कोंकण रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया है. मुंबई मडगांव मांडवी एक्सप्रेस खेड़ स्टेशन पर फंस गई है. अन्य गाड़ियां भी अलग-अलग जगहों पर खड़ी हैं. फिलहाल युद्ध स्तर पर इस खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों में कोंकण रेलवे ट्रैकपर मिटठी आने से रोक दिया गया था. बता दें कि जिले में पिछले आठ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है.  इसलिए वशिष्ठी, जगबुड़ी नदियों के साथ सहायक नदियाँ उफान पर हैं. इसी बीच चिपलून और अंजनी के बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे पहाड़ों की मिट्टी पटरी पर आ गई.   कोंकण रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि युद्ध स्तर पर मिट्टी हटाने का काम चल रहा है.

12:05 PM (2 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Posted by :- Harshita Pandey

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी रूद्रप्रयाग और चमोली से बद्रीनाथ के रास्ते पर दी गई. 

Advertisement
8:56 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains Data: पिछले 24 घंटे में गुजरात में बारिश का डाटा

Posted by :- Madan Tiwari

राज्य के 251 में 213 तालुकों में हुई बारिश.
-नवसारी के वांसदा में 24 घंटे में 16 इंच बारिश
-वलसाड के कपराडा में 24 घंटे में 15 इंच बारिश
-वलसाड के धरमपुर में 24 घंटे में 14 इंच बारिश
-वलसाड के पारडी में 24 घंटे में साढ़े ग्यारह इंच
- डांग के सुबिर में 24 घंटे में 11 इंच बारिश
-वलसाड के वापी में 24 घंटे में साढ़े दस इंच बारिश
-डांग  के वाघई में 24 घंटे में 10 इंच बारिश
-नवसारी के खेरगाम में 24 घंटे में 9 इंच बारिश
-तापी के डोलवन में 24 घंटे में 9 इंच बारिश
-वलसाड के उमरगाम  में 24 घंटे में साढ़े आठ इंच (इनपुट- गोपी घांघर)

8:53 AM (2 वर्ष पहले)

Mumbai Rains: मुंबई में ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Madan Tiwari

मुंबई में भारी बारिश जारी है. आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के अलावा, राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. (इनपुट- पारस)

8:50 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश से अलर्ट

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी के चलते अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना को देख तैयारी शुरू कर दी है. जिले के सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है. सभी कोज-वे, डैम, चेक डेम पर पुलिस की तैनात है. ओजत, साबली, हिरण सभी बांध अपनी कैपेसिटी से 90 से 100 प्रतिशत फुल हो गए हैं. निचले इलाकों में पड़ने वाले 20 गांवों को अलर्ट किया गया है और लोगों को घर के बाहर न निकलने की हदायत दी गई है.

8:23 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: गुजरात के नवसारी में भारी बारिश

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के नवसारी के वांसदा में बादल फटने जैसे हालात हो गए हैं.  वांसदा तहसील में आज सुबह 6 बजे तक 394mm बारिश हो चुकी है. बारिश के चलते पुर्णा, अंबिका नदी उफान पर हैं. डांग में कई जगह बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुई है. नवसारी और बिलिमोरा के लो-लाइन इलाक़े पानी में डूब गए हैं.  प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एनडीआरएफ की दो टीम बचाव और राहत के काम में जुट गई है. नवसारी जिला मजिस्ट्रेट ने फिर एक बार लोगों को सावधान किया है. रात को अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका के चलते लोगों को सुरक्षित जगह चले जाने की अपील की गई है. नवसारी ज़िले के स्कूल में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. (इनपुट- गोपी घांघर)