Advertisement

Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत का मौसम बदला! पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, दिल्ली-UP से राजस्थान तक तेज बारिश का अलर्ट

दिल्ली के कुछ स्थानों-नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.

दिल्ली में बरसेंगे बादल दिल्ली में बरसेंगे बादल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. यहां बुधवार को भी बारिश देखी गई. कई इलाकों में रुक-रुक बादल बरस रहे हैं. आज यानी 27 फरवरी से मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल गया है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी सूरज मद्धम है और मौसम में नरमी बनी हुई है. तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

हरियाणा-दिल्ली के इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने हरियाणा में नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई. दिल्ली के कुछ स्थानों-नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन्स, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

यूपी-राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ व हरियाणा के यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़ में और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर और राजस्थान के भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, पिलानी में आज सुबह के वक्त यानी 7 से 10 बजे के बीच बारिश देखी गई.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

बता दें कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके असर से 28 फरवरी तक 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 27 और 28 फरवरी को बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement