Advertisement

IMD Rainfall Alert कल से UP-बिहार में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Weather Today: UP-बिहार में कल से तीन दिनों तक यानी 28-30 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 27 से 30 जुलाई, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश होगी. राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना है.

UP Bihar Rainfall Alert UP Bihar Rainfall Alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • यूपी में 28-30 जुलाई तक होगी बारिश
  • J-K में 27-30 जुलाई तक बारिश के आसार

Weather Today, Weather Forecast Update, 27 July 2022 Rainfall Alert: मॉनसून के उत्तर की ओर शिफ्ट होने की वजह से 27 जुलाई से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वी यूपी, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और आंतरिक कर्नाटक के हिस्से में भी भारी बारिश हुई. 

Advertisement

कल से यूपी-बिहार में होगी तेज बारिश
यूपी-बिहार में कल से अगले तीन दिनों तक यानी 28-30 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 27 से 30 जुलाई, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश होगी. राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, 28 से 29 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 व 30 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं.  

28 जुलाई को झारखंड में तेज बारिश होगी. इसके अलावा 30 जुलाई को रायलसीमा, 29 और 30 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होगी. 27-29 जुलाई के बीच दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, 29 और 30 जुलाई को केरल और माहे, 30 जुलाई, 2022 तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में बारिश होगी.

Advertisement

राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
भारी से बहुत भारी बारिश ने राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए, जिससे सड़कें और रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए. जोधपुर में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में चार बच्चे डूब गए. खराब मौसम के कारण, उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया, छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया और दो अन्य को डायवर्ट कर दिया. जोधपुर के भोपालगढ़ में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में मंगलवार दोपहर एक बच्ची समेत चार बच्चे डूब गए. एसएचओ खेड़ापा नेमाराम ने कहा कि पांच बच्चे गड्ढे में नहा रहे थे, तभी वे गहरे पानी में गिर गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement