Advertisement

दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश की बात कही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 जनवरी से बारिश देखने को मिल सकती है. यहां पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट.

IMD Rainfall Update (Representational Image) IMD Rainfall Update (Representational Image)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

Weather News, IMD Rainfall: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों को 19 जनवरी से शीतलहर से तो राहत रहेगी लेकिन बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 जनवरी से साल की पहली बारिश शुरू हो सकती है. 

Advertisement

19 जनवरी से शीतलहर से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण उत्तर भारत को शीतलहर से छुट्टी मिलेगी. 

पहाड़ों पर बर्फबारी
उत्तर पश्चिम भारत में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक रहेगा और वहां भी छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 23 और 24 जनवरी को इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी हिस्से में 23 और 24 फरवरी को गरज के साथ बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

जोशीमठ के मौसम पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग की मानें तो जोशीमठ समेत उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों में डर है कि अगर बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं. भू-धंसाव के बाद बनीं दरारों में नमी और बढ़ेगी जिससे दरारें गहरा सकती हैं. IMD के मुताबिक, कल यानी 18 जनवरी को जोशीमठ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ कल हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement