Advertisement

बारिश के चलते आज इस शहर में बंद रहेंगे स्कूल, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Schools Closed (Representational Image) Schools Closed (Representational Image)
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

चेन्नई में स्कूल बंद
पिछले 24 घंटे के दौरान चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं जिसके बाद आज यानी 04 नवंबर को शहर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. 

चेन्नई के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में आज यानी शनिवार को भी बारिश की गतिविधियां देखने क मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. हालांकि, बारिश के बाद भी तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक चेन्नई में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. 

Chennai Weather Update

अन्य राज्यों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिली है. साथ ही, कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement