Advertisement

Weather Today: दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे बादल, 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी

1936 के बाद दिल्ली में पिछले 88 वर्षों में जून में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, और 1901 से 2024 की अवधि में यह दूसरी सबसे अधिक बरसात है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rains Alert Rains Alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

देश की राजधानी पहली ही बारिश में गोते लगाती हुई नज़र आई. कल (28 जून) चंद घंटे की बारिश ने पूरी दिल्ली को पानी-पानी कर दिया. वीआईपी इलाकों से लेकर आम बस्तियों तक सब बारिश में डूबने लगे. कहीं कार डूबने लगी तो कहीं लोग फंस गए. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 29 जून को भी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आइये जानते हैं.

Advertisement

20 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. दिल्ली, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके अलावा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, पूर्वोत्तर भारत, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

खास दिल्ली की बात करें तो कल की बारिश ने यहां सबको हिलकर रख दिया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1936 के बाद शहर में पिछले 88 वर्षों में जून में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, और 1901 से 2024 की अवधि में यह दूसरी सबसे अधिक बरसात है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को घने बादल छाए रहेंगे.मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है.

नोएडा में भी बारिश, यूपी में बहुत भारी बारिश की संभावना

दिल्ली से सटे नोएडा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. नोएडा में भी आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश या आंधी की संभावना है. बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 01 जुलाई, 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की बहुत संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement