Advertisement

Weather Update: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 4 जून तक के लिए, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,  मिजोरम और त्रिपुरा में 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 06 जुलाई तक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert (File Photo) Rain Alert (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

मॉनसून इस साल तय समय से पहले ही देशभर में एक्टिव हो गया है. हालांकि, इसके बाद भी कई राज्य बारिश के लिए तरस रहे हैं तो कई राज्य तेज बारिश से बेहाल हैं. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही यहां के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 4 जून तक के लिए, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,  मिजोरम और त्रिपुरा में 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 06 जुलाई तक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके अलावा 05 और 06 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. यहां के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि आईएमडी मौसमी गतिविधियों के बारे में रंग के आधार पर अलर्ट जारी करता है. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम के कारण भारी नुकसान होने के संकेत होते हैं. इस दौरान निश्चित रूप से परिवहन और बिजली आपूर्ति बाधित होती है. रेड अलर्ट के दौरान जान का खतरा भी हो सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

वहीं, ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम खराब होने वाला है. ऐसे में जरा सी भी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है. ये तब जारी किया जाता है जब बेहद खराब मौसम की आशंका होती है, जिससे परिवहन, रेल, सड़क और हवाई मार्ग में व्यवधान हो सकता है. ऑरेंज रंग तैयार रहने का संकेत देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement