Advertisement

दिल्ली समेत इन शहरों को मिली सर्दी से मामूली राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, दिल्ली-हरियाणा और उत्तर राजस्थान के तापमान में आज (बुधवार) वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे लोगों को सर्दी से बड़ी राहत मिली है. कल (गुरुवार) तक इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ठंड से और राहत मिलेगी."

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (File Photo) दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

दिल्ली सहित उत्तर भारत में हाड कंपाने वाली सर्दी ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. हालांकि बुधवार को ठंड में कुछ कमी दर्ज की गई. सुबह से ही धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. जो मंगलवार को 5.6 डिग्री और सोमवार को 5 डिग्री था. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के शहरों में शाम होते-होते एक बार फिर सर्दी का सितम देखने को मिला.

Advertisement

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, दिल्ली-हरियाणा और उत्तर राजस्थान के तापमान में आज (बुधवार) वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे लोगों को सर्दी से बड़ी राहत मिली है. कल (गुरुवार) तक इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ठंड से और राहत मिलेगी."

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस था, जो धर्मशाला (6.2 डिग्री), देहरादून (7 डिग्री) और नैनीताल (7.2 डिग्री) से भी कम था. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में बार-बार चलती हैं और कोहरे के मौसम के कारण धूप कम हो जाती है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर और दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई है. एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई और इसके कारण ही मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं चलीं.

Advertisement

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर की स्थिति बुधवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कम हो गई. हालांकि इससे कुछ ही देर तक राहत मिल सकी. इसके बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि IMD मैदान के लिए कोल्ड वेव का ऐलान तब करता है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाता है. वहीं सीवियर कोल्ड वेव तब मानी जाती है जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता है.

गौरतलब है कि बुधवार सुबह पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरे भी छाया रहा. पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. जबकि अमृतसर में 25 और पटियाला में 200 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई. हरियाणा की बात करें तो अंबाला और चंडीगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में अगले 3-4 दिन घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement