Advertisement

दिल्ली-NCR में ठंड की आहट! केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अक्टूबर को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गोवा और महाराष्ट्र में भी येलो अलर्ट है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और कई इलाकों में सुबह और रात के समय में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, गोवा और महाराष्ट्र में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में सुबह और रातें ठंडी होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. 
 

Advertisement


देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार, झारखंड के शेष भागों से वापस चला गया है, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ और भागों, ओडिशा के शेष भागों और असम और मेघालय के कुछ भागों और बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी से भी पीछे हट गया है.

वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, संपूर्ण अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के शेष भागों और महाराष्ट्र के कुछ और भागों और बंगाल की उत्तरी खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 18 अक्टूबर तक देश के शेष भागों से वापस चले जाने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement