
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं, गुजरात में साइक्लोन का खतरा मंडरा है. इसके अलावा कल (मंगलवार) जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. चक्रवात बिपरजॉय के असर से गुजरात, मुंबई के आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा है मौसम.
चक्रवात पर अपडेट
साइक्लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में साइक्लोन का लैंडफाल कल (गुरुवार), 15 जून को होना है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 17 NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. इसमें कच्छ में 4, द्वारिका और राजकोट में 3-3, जामनगर में 2 और पोरबंदर में 1 टीम को तैनात किया गया है. बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के पोरबंदर और द्वारिका के समद्र तट से गुजर सकता है.
बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कई इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है.
चक्रवाती तूफान ज्यादातर बंगाल की खाड़ी में उठते हैं, लेकिन बिपरजॉय का खतरा अरब सागर से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. अमूमन अरब सागर में चक्रवाती तूफान के उठने का खतरा कम रहता हैं, लेकिन कुदरत की उलटी चाल के चलते अरब सागर से चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ रहा है.
राजस्थान में बिपरजॉय के असर से बारिश
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग में 15 जून को बारिश चक्रवात के असर से गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 16 जून को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
साइक्लोन का खतरा गुजरात के करीब... द्वारकाधीश-सोमनाथ मंदिर तक पहुंच रहीं समंदर से उठी लहरें!
उत्तर भारत में भीषण गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. यूपी, नई दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में पारा 40 या 40 से अधिक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के इलाकों में हीटवेव की स्थिति भी रह सकती है. लखनऊ की बात करें तो आज (बुधवार) यहां न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 15 जून को लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 15 जून (गुरुवार) से दिल्ली में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 19 जून के बीच नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
पहाड़ों पर भूकंप
कल भारत, पाकिस्तान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर थी. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी.