Advertisement

दिल्ली में होगी बूंदाबांदी, मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Today: मौसम विभाग ने 17 जुलाई को कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में 17 और 18 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है. बारिश से कुछ राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं तो वहीं देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने 17 जुलाई को कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसूनी बूंदाबांदी के साथ उमस भरी गर्मी का सिलसिला भी जारी है. मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज



देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ बार बहुत भारी बारिश संभव है. वहीं, केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण ओडिशा और उसके आस-पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. वहीं, समुद्र तल से मानसून की लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, राजनांदगांव, दक्षिण ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक पहुंचता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके अलावा मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर से 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान और उसके आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक गर्त बना हुआ है. वहीं 19 जुलाई के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement