Advertisement

दिल्ली में बदलेगा मौसम, यूपी-केरल समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें देशभर का वेदर

मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल सकता है. दिल्लीवालों को रात के समय और सुबह-सुबह हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम पर क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट.

 Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

Weather Update: मॉनसून की विदाई के बाद दिल्ली में मौसम बदल रहा है, न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सुबह के वक्त ठंडक का अहसास होना शुरू हो गया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में पतझड़ (ऑटम) का मौसम शुरू हो गया है. यह मौसम आमतौर पर छोटे दिनों और हल्की ठंडक से शुरू होता है, पहले रात में तापमान गिरता है और धीरे-धीरे दिन में भी ठंडक बढ़ती है. आमतौर पर, उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु सितंबर विषुव (जब दिन और रात की लंबाई लगभग बराबर होती है) से लेकर दिसंबर संक्रांति तक मानी जाती है. दिल्ली में अक्टूबर के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 34°C से गिरकर 30°C तक पहुंच जाता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23°C से कम होकर 18°C तक हो जाता है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 8 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक आकाश में बादल देखने को मिलेंगे. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. सुबह और रात के समय ठंड और दिन में गर्मी रहेगी. आज यानी 8 अक्टूबर की सुबह सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 23.2°C दर्ज किया गया, जो कि एक दिन पहले से 3°C कम है.

वहीं, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई शुरुआती बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. यूपी के कई जगहों पर 8 अक्टूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.  न्यूनतम तापमान 24°C और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद 10 से 13 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा.

Advertisement

अभी और गिरेगा तापमान
11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडलीय प्रणाली के रूप में पहुंचने वाला है. जिससे उत्तर के पहाड़ी इलाकों के मध्य और ऊंचे क्षेत्रों में छिटपुट मौसम (बारिश) गतिविधियां होंगी. इसके बाद के दिनों में सुबह की ठंड का एहसास अधिक होगा, खासतौर पर 21 अक्टूबर के बाद से दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
Skymet के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मुंबई और आसपास के इलाकों में हल्की-फुल्की बौछारें हो रही हैं. यह सिलसिला अगले एक हफ्ते तक जारी रह सकता है. मॉनसून विदाई के करीब है और अरब सागर में तूफान बनने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई के साथ, अरब सागर में चक्रवात बनने की संभावना बढ़ रही है. हाल के संकेतों के अनुसार, एक नया तूफान 'डाना' विकसित हो सकता है.

अगले 24 घंटों में इन जगहों पर होगी बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 घंटों के बाद तेलंगाना, कोंकण, गोवा और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

केरल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
लक्षद्वीप के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों में एक निम्न दबाव बन सकता है जो सशक्त होकर डिप्रेशन बनेगा. गुजरात एमपी, महाराष्ट्र में कई जगह से मॉनसून विदा हो सकता है.

11 अक्टूबर तक केरल में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, असम, मेघालय और कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत, केरल और तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की संभावना है, इसके बाद बारिश में कमी आएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement