Advertisement

कोहरे की चादर में लिपटे दिल्ली-यूपी-बिहार समेत कई राज्य, अभी राहत की उम्मीद नहीं

दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे क कारण विजिबिलिटी कम रही तो वहीं बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा राज्य कोहरे से घिर गया है.  मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

Weather Forecast Update Fog Image Weather Forecast Update Fog Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • देश के कई राज्यों में कोहरे की चादर
  • कोहरे के कारण आसमान में छाई धुंध

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में दिसंबर में कोहरे ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरे (Fog) की चादर छाई रहती है. एक तरफ जहां दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे क कारण विजिबिलिटी कम रही तो वहीं बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा राज्य कोहरे से घिर गया है. 

Advertisement

बिहार में कोहरे की धुंध से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है. कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई हिस्सो में गहरा कोहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से शुष्क है.

मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर तक यूपी के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाए रहने का अनुमान है. बता दें कि कोहरे की वजह से आसमान में धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. साथ ही लोगों को गाड़ियां चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’, 50 से 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 के बीच विजिबिलिटी होने पर कोहरे को ‘हल्का’माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement