
देश में मॉनसून कमजोर होने की वजह से बारिश पर भी ब्रेक लग गया है. पिछले कुछ दिनों सें उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके चलते उमस में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में छिटपुट बारिश की स्थिति दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रायदीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों में तेज बारिश की चेतावनी है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 04 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहने और तेज धूप की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 सितंबर को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मॉनसून की स्थिति
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है, जो मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. 3 सितंबर के आस-पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज मौसम एकदम साफ रहेगा.
अगले 24 घंटे मौसम का हाल.
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिणी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है.