Advertisement

Fog Update: फॉग की लेयर में लिपटे 6 राज्य, सैटेलाइट तस्वीर में देखें पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार में क्या है हाल

देश की राजधानी नई दिल्ली समेत 6 राज्यों में कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत कोहरे की गिरफ्त में है. इससे ट्रेन यातायात भी प्रभावित है. साथ ही, यूपी के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

Fog Alert, IMD Weather Update: दिसंबर का महीना खत्म होने के साथ ही, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान नई दिल्ली में बेहद घने कोहरे का अलर्ट है. इसी के साथ, हरियाणा और चंडीगढ़ और हरियाणा में भी 31 दिसंबर तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहेगा. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी बिहार में आज यानी 29 दिसंबर की सुबह  05:30 बजे घना कोहरा देखने को मिला. नीचे सैटेलाइट तस्वीर में देखें कैसे इन राज्यों में कोहरे ने पैर पसारे हुए हैं. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली के बहुत से इलाकों में घने कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आज सुबह नई दिल्ली के एयरपोर्ट इलाके में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. वहीं, इंडिया गेट पर भी घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के बीच इंडिया गेट पर रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ रहा है, लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. दिल्ली में रात के वक्त सर्दी से बचने के लिए लोग नाइट शेल्टर का सहारा ले रहे हैं. बेघर और जरूरतमंद लोगों को नाइट शेल्टर में सर्दी से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था है. नीचे देंखें तुर्कमान गेट शेल्टर होम का वीडियो. 

नई दिल्ली में आज यानी 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज सुबह नई दिल्ली के कुछ इलाकों में बेहद घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरा ऐसे ही लोगों को परेशान करने वाला है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज घना कोहरा भी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर को भी लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिला. लोग फॉग लाइट की मदद से सड़कों पर गाड़ियां चला रहे हैं. नीचे वीडियो में देखें कैसे मेरठ घने कोहरे में लिपटा हुआ है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, बुलन्दशहर और झांसी में सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

कोहरे से ट्रेनें प्रभावित
घने कोहरे का असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनें घने कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच लोग स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार करने को मजबूर हैं. पूरे उत्तर भारत में कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

जानें अलग-अलग राज्यों में कितनी दर्ज की गई विजिबिलिटी
पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्य घने कोहरे में लिपटे हुए हैं. आइए जानते हैं आज सुबह साढ़े पांच बजे  कहां कितनी दर्ज की गई विजिबिलिटी-

  • पंजाब के अमृतसर और पटियाला में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. 
  • हरियाणा के हिसार में जीरो, अंबाला में 200 और चंडीगढ़ में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. 
  • दिल्ली के पालम और सफदरजंग इलाके में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. 
  • उत्तर प्रदेश के बरेली, झांसी, वाराणसी, बहराइच, लखनऊ और प्रयागराज में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. वहीं, गोरखपुर में 500 मीटिर विजिबिलिटी दर्ज की गई. 
  • उत्तरी मध्य प्रदेश, ग्वालियर और सतमा में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. 
  • पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर और चुरू में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. 
  • जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जीरो और जम्मू में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. 
  • बिहार के गया और पुरणिया में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement