Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-UP-हरियाणा से कश्मीर तक... आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान!

13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Weather Forecast Weather Forecast
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

पहाड़ों पर बर्फबारी तो कुछ राज्यों में हीटवेव का दौर चल रहा है. वहीं कुछ राज्य अत्यधिक बारिश से जूझ रहे हैं. मार्च के महीने में देशभर में तरह-तरह के मौसम के रंग नजर आ रहे हैं लेकिन आज यानी 13 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इससे लू वाले इलाकों को राहत मिलेगी. वहीं, दिल्ली को भी दिनभर की गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी अभी जारी रहने वाली है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा रात में बूंदाबांदी की संभावना है. इसके अलावा आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और दिन के वक्त तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि इसके बाद मौसम में सुधार के साथ बारिश की संभावना बन रही है. ये सिलसिला 15 मार्च तक रह सकता है और तापमान में कुछ गिरावट की भी संभावना है.

Weather Forecast

पहाड़ों पर बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी

इसके अलावा स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, अब से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 14 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. 15 मार्च तक पंजाब में, 13 से 15 मार्च के बीच हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में और 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Advertisement

इन इलाकों में भी बारिश के आसार

13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है. 13 से 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement