
देश के कुछ राज्यों में आज यानी 02 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़त देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो आज से पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, केरल, अंडमान और निकोबार के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. 03 सितंबर को भी दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो नई दिल्ली में आनेवाले दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और केरल में एक या कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी के साथ, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.