Advertisement

केंद्र के साथ किसानों की अहम बैठक आज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय करेंगे बातचीत

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा था कि केंद्र ने उनकी मांगों पर चर्चा के लिए 12 फरवरी को आमंत्रित किया है. तीन केंद्रीय मंत्री- पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

दिल्ली कूच की तैयारी में हैं किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं किसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

किसान नेता दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. 13 फरवरी को किसानों का 'दिल्ली कूच' प्रस्तावित है. इसे लेकर जहां एक तरफ राज्य सरकारें सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं किसानों ने भी अपनी ओर से तैयारी कर रखी है. किसानों का दिल्ली कूच, 12 फरवरी यानी आज सोमवार को होने वाली अहम बैठक पर भी आधारित है. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए यह तय हुआ था कि 12 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों के साथ अहम बैठक की जाएगी. ये बैठक तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ की जाएगी.

Advertisement

आज किसानों के साथ अहम बैठक
इस बाबत, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा था कि केंद्र ने उनकी मांगों पर चर्चा के लिए 12 फरवरी को आमंत्रित किया है. तीन केंद्रीय मंत्री- पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय सोमवार को चंडीगढ़ में किसान यूनियन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान 12 फरवरी तो शाम 5 बजे सेक्टर 26 में किसानों के साथ अहम बैठक की जाएगी. यह बैठक किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से एक दिन पहले यहां सेक्टर 26 में महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में होगी. तीनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ पहली बैठक आठ फरवरी को हुई थी.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने की है ये तैयारियां
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने 15 जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर शहर में 60 दिनों की अवधि के लिए धारा 144 लागू कर दी है.अंबाला के पास शंभू सीमा पर, अधिकारियों ने सड़क पर कंक्रीट ब्लॉक, रेत की बोरियां, कंटीले तार और दंगा-रोधी वाहन रखे हैं. प्रदर्शनकारियों को घग्गर फ्लाईओवर से पुलिस बैरिकेड फेंकने से रोकने के लिए इसके दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं.

इसके अतिरिक्त, वाटर कैनन और वज्र वाहनों को तैनात किया गया है, और वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए नीचे घग्गर नदी के तल की खुदाई की गई है. हरियाणा सरकार ने 11 से 13 फरवरी तक अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा समेत सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस निलंबित कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement