Advertisement

ममता बनर्जी के विधायक पर इनकम टैक्स का छापा, घर और ठिकानों को खंगाल रहे अधिकारी

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार सुबह सागरदिघी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी की. इसके साथ ही विधायक से जुड़े अस्पतालों में भी रेड की गई है. आयकर अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने अहले सुबह बिस्वास के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी.

टीएमसी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी टीएमसी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
aajtak.in
  • सागरदिघी,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की है. केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार सुबह सागरदिघी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी की. इसके साथ ही विधायक से जुड़े अस्पतालों में भी रेड की गई है.

आयकर अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने अहले सुबह बिस्वास के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों पर छापा मारा. विधायक के वर्तमान आवास, गोदाम, नर्सिंग होम समेत कई अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. 

Advertisement

आयकर विभाग के अधिकारी रघुनाथगंज स्थित बायरन स्कूल में भी तलाशी ले रहे हैं. आयकर विभाग को जानकारी है मिली थी कि वो बीड़ी उद्योग, नर्सिंग होम के अलावा कई अन्य कारोबार में भी शामिल है.

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स ने यह छापेमारी उससे जुड़े कारोबारी लेनदेन का पता लगाने के लिए की है. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने उनका कारोबार देखने वाले करीबी लोगों के ठिकानों पर पर भी छापा मारा है. उनके घरों की तलाशी भी ली जा सकती है.

हावड़ा के डोमकल के टीएमसी विधायक मोफिज़ुल हक के आवास पर आयकर विभाग के नेतृत्व में की जा रही छापेमारी के बाद बायरन बिस्वास पर ये कार्रवाई हो रही है. केंद्रीय एजेंसी की ये छापेमारी उस वक्त हो रही है जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य के लंबित बकाए के मुद्दे को लेकर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाली हैं.

Advertisement

बता दें कि बिस्वास सागरदिघी से एकमात्र कांग्रेस विधायक थे, जिन्होंने साल 2023 विधानसभा उपचुनाव के ठीक बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वाम समर्थित बिस्वास ने मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी को लगभग 23,000 वोटों के अंतर और लगभग 47% वोट शेयर से हराया था. बाद में वो टीएमसी में शामिल हो गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement