Advertisement

आयकर विभाग ने MI ग्रुप की कंपनियों पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में काला धन जमा करने का शक

पता चला है कि उक्त आईएएस अधिकारी MI ग्रुप के सलाहकार हैं. आयकर जांच विंग को संदेह है कि एमआई ग्रुप में बड़ी मात्रा में काला धन जमा है. जिस आईएएस अधिकारी के विला पर छापेमारी की जा रही है, उसे एमआई ग्रुप की ओर से सलाह सेवाओं के लिए करोड़ों रुपये दिए जा रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

आयकर विभाग की लखनऊ टीम ने गुरुवार को MI ग्रुप की कंपनियों के कई परिसरों पर छापेमारी की. छापेमारी नोएडा 1/108, जेपी ग्रीन, ग्रेटर नोएडा, 201306 में जेपी ग्रीन स्थित एक विला पर की गई. इस विला में तलाशी के दौरान पाया गया कि इसमें एक रिटायर आईएएस अधिकारी रहते हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव थे और उत्तर प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी बताए जाते हैं. 

Advertisement

आईएएस अधिकारी MI ग्रुप के सलाहकार हैं
पता चला है कि उक्त आईएएस अधिकारी MI ग्रुप के सलाहकार हैं. आयकर जांच विंग को संदेह है कि एमआई ग्रुप में बड़ी मात्रा में काला धन जमा है. जिस आईएएस अधिकारी के विला पर छापेमारी की जा रही है, उसे एमआई ग्रुप की ओर से सलाह सेवाओं के लिए करोड़ों रुपये दिए जा रहे थे. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान अभी भी जारी है. कुछ स्थानों पर कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. 

कई लोगों के पैसे लगे होने का शक
सूत्रों के अनुसार छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रहेगी और कई अन्य जगहों पर छापेमारी हो सकती है. संदेह है कि एमआई ग्रुप की कंपनियों और खासकर समूह की निर्माण परियोजनाओं में कई लोगों का पैसा लगा है. यह आयकर विभाग द्वारा लगभग छह महीने के बाद किया गया सबसे बड़ा तलाशी अभियान है. एमआई ग्रुप के अंतर्गत कई निर्माण कंपनियां हैं, जिनके पास एनसीआर में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement