Advertisement

छापेमारी की खबर सुनते ही नदारद हो गए थे राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, लौटे वापस, पूछताछ जारी

सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह जब आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी शुरू की तो जानकारी मिलते ही अशफाक करीम गायब हो गए. आयकर विभाग ने कई बार कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. फिर जब टीम ने परिवार वालों से पूछताछ की तो शाम को अशफाक खुद ही अपने फ्लैट पर वापस आ गए.

राज्यसभा सांसद अशफाक करीम (फाइल फोटो) राज्यसभा सांसद अशफाक करीम (फाइल फोटो)
सिमर चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, सांसद के अल-करीम एजुकेशनल ट्रस्ट (पटना), अल-करीम यूनिवर्सिटी (कटिहार) और कटिहार मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी चल रही है.

इसी के साथ दिल्ली में भी आयकर विभाग की टीम आरजेडी सांसद के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एक टीम अशफाक करीम की दूसरी पत्नी से पूछताछ कर रही है, एक टीम उसकी बेटी और दामाद से पूछताछ कर रही है और एक टीम कल शाम से ही अशफाक करीम से लगातार पूछताछ कर रही है.  मामले में DGGI ने एक लाख साठ हजार पेज की चार्जशीट दाखिल हुई है. 

Advertisement

छापे पड़ने लगे तो नदारद हो गए अशफाक
सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह जब आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी शुरू की तो जानकारी मिलते ही अशफाक करीम गायब हो गए. आयकर विभाग ने कई बार कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. फिर जब टीम ने परिवार वालों से पूछताछ की तो शाम को अशफाक खुद ही अपने फ्लैट पर वापस आ गए. सूत्रों के मुताबिक अशफाक करीम के स्वामित्व वाले कई कॉलेज और ट्रस्ट में टैक्स चोरी के सबूत इनकम टैक्स को मिले हैं.

कई ट्रस्ट में आई गड़बड़ियां
ऐसे करीब 10 ट्रस्ट और कॉलेज जिसमे अशफाक करीम ट्रस्टी हैं या फिर उससे जुड़े हैं उसमें कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जहां पर एडमिशन के नाम पर या कह लें कैपिटेशन फीस के नाम पर नगद में डोनेशन ली जा रही थी.जांच के दौरान सांसद की कई संपत्तिों का ब्यौरा भी अधिकारियों के सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में अशफाक करीम चांसलर हैं और उनकी बेटियां ट्रस्टी हैं. 

Advertisement

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में भी हुई थी छापेमारी
कैश में डोनेशन देने के मामले में इन सभी से पूछताछ की जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों को शक है कि ट्रस्ट और कॉलेज में कैश से जुड़ी अनियमिताएं सामने आई हैं, क्या उसका प्रयोग आरजेडी को फंड करने में भी किया जा रहा था, इसके मामले में सांसद से अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले बीते साल ही सांसद अशफाक करीम पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement