Advertisement

Independence Day PM Modi Speech Updates: किसान, युवा, गतिशक्ति प्लान...जानें 88 मिनट के संबोधन में क्या कुछ बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अगस्त 2021, 11:11 AM IST

Independence Day Updates: देश में आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने 88 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इसमें युवा पीढ़ी, किसान, ओलंपिक खिलाड़ी आदि शामिल थे. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाए. पहली बार लाल किले पर पुष्प वर्षा भी हुई. वहां ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Independence Day Updates: देश में आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने 88 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इसमें युवा पीढ़ी, किसान, ओलंपिक खिलाड़ी आदि शामिल थे. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाए. पहली बार लाल किले पर पुष्प वर्षा भी हुई. वहां ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया.

9:06 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का संबोधन पूरा

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी का संबोधन पूरा हो चुका है. अब वह लाल किला परिसर में मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों, बच्चों से पीएम मोदी ने मुलाकात की.

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

मोदी बोले- यही समय है, सही समय है

Posted by :- Vishnu Rawal

यही समय है, सही समय है. भारत का अनमोल समय है. असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है. तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो. यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है, कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको. कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको, तुम उठ जाओ, जुट जाओ, समार्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो. यही समय है, सही समय है.

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

मोदी बोले - हमारी ताकत हमारी एकजुटता है

Posted by :- Vishnu Rawal

मैं भविष्य नहीं देख सकता. कर्म पर यकीन रखता हूं. किसान, बेटियों, देश के युवा पर मेरा  विश्वास है. मुझे विश्वास है कि आजादी के 100 साल के मौके (2047) पर जो भी प्रधानमंत्री होंगे, वे अपने भाषण में जिन सिद्धियों का वर्णन करेंगे, जो आज देश संकल्प कर रहा है. जो आज में संकल्प के रूप में बोल रहा हूं वे 25 साल बाद सिद्धि के रूप में बोलेंगे. आज जो युवा हैं, वे उस समय देखेंगे कि कैसे देश ने यह कमाल कर दिखाया. हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. यह समय साझा स्वप्न देखने, साझा संलल्प करने, साझा कोशिश करने का.

Advertisement
8:56 AM (3 वर्ष पहले)

अधिकारों के साथ कर्तव्यों का रखें ध्यान - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

अरविंदों को जन्मजयंती है. उनका 150वां जन्मजयंती पर्व है. वह कहते थे कि भारत को उतना समार्थवान बनना होगा जितना हम पहले कभी नहीं थे. अपनी आदतें बदली होंगी. खुद को फिर जगाना होगा. उनकी ये बातें हमें अपने कर्तव्यों का ध्यान दिलाती हैं. देश को हम क्या दे रहे हैं, यह सोचना होगा. हमने अधिकारों को हमेशा महत्व दिया. अब कर्तव्यों को सर्वोपरी बनाना होगा. जल संरक्षण पर बल है तो पानी बचाने का कर्तव्य पूरा करें. लोकल फॉर लोकल के लिए ज्य़ादा से ज्यादा भारत की चीजें खरीदें. प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना होगा. नदियों में गंदगी ना डालें, समुद्र को को साफ रखें.
 

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

भारत आतंकवाद, विस्तारवाद से लड़ रहा

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे विश्व युद्ध के बाद वैश्विक संबंधों का रूप बदल गया था. कोरोना काल के बाद भी ऐसा हुआ. कोरोना काल के भारत के प्रयासों को दुनिया ने सराहा. दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही. भारत आतंकवाद, विस्तारवाद दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा. हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा. सेना के हाथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

8:52 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने दिखाई संकल्प शक्ति - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

आर्टिकल 370 हटाना, जीएसटी लाना, फौजियों के लिए वन पेंशन, अयोध्या का शांतिपूर्वक समाधान यह पिछले कुछ वक्त में देखा. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा, जम्मू कश्मीर में पहली बार BDC चुनाव भारत की संकल्प शक्ति बताता है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. सर्जिकल, एयर स्ट्राइक से दुश्मनों को नए भारत का संदेश दिया. यह बताता है कि भारत बदल रहा, भारत कठिन से कठिन फैसले भी ले सकता है, भारत झिझकता नहीं है. 

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणाा

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी  ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की. मोदी बोले कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में यह भारत की नई प्रगति होगी, भारत इससे आत्मनिर्भर बनेगा. इससे ग्रीन जॉब के लिए अवसर खुलेंगे. 

8:43 AM (3 वर्ष पहले)

सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी एडमिशन

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले कि मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को एडमिशन देने का फैसला लिया गया था. अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का भी एडमिशन हो सकेगा. इन्हें बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement
8:40 AM (3 वर्ष पहले)

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल को बढ़ावा - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा रुकावट नहीं बनेगी. खेल को इसका मुख्य हिस्सा बनाया गया है. यह पाठ्येतर नहीं है. अब खेल के लिए जागरूकता आई है. माता-पिता का नजरिया बदला है. ओलंपिक भी एक बड़ा टर्निंग पाइंट है. बोर्ड का रिजल्ट हो या ओलंपिक का मैदान, बेटियां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हर कार्यक्षेत्र में समान सहभागिता की कोशिश करनी है.

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

मैपिंग से जुड़े पुराने कानून का जिक्र किया

Posted by :- Vishnu Rawal

देश के सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया. कोरोना काल में भी 15 हजार से ज्यादा अनुपालनों को खत्म किया. 200 साल पहले से एक कानून चला आ रहा था, इसकी वजह से देश के नागरिक को मैपिंग (नक्शा) बनाने की स्वतंत्रता नहीं थी. इसके लिए सरकार से इजाजत लेनी होती थी. ऐसे कानूनों का बोझ लेकर चलना ठीक नहीं था. ऐसे बेवजह वाले कानूनों को खत्म किया गया. मोदी बोले, 'मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से. अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए. हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा.'

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

लॉन्च होगा गतिशक्ति प्लान

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है. 

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें

Posted by :- Vishnu Rawal

देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। . आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है.

8:26 AM (3 वर्ष पहले)

मोदी बोले - जो बनाएं, बेस्ट बनाएं

Posted by :- Vishnu Rawal

जो भी बनाएं बेस्ट बनाएं, जो वैश्विक स्तर पर टिक सके.  हर प्रोडक्ट के साथ सिर्फ कंपनी का नाम नहीं जाता, इसके साथ देश की इमेज जुड़ी होती है. हर प्रोडक्ट देश का ब्रांड एंबेसडर है.

Advertisement
8:26 AM (3 वर्ष पहले)

नए जमाने की तकनीक के लिए करना होगा काम - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा, विश्वस्तरीय निर्माण, अत्याधुनिक नवाचार, नए जमाने की तकनीक के लिए काम करना होगा.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

छोटे किसानों पर देना होगा ध्यान

Posted by :- Vishnu Rawal

छोटे किसानों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. कृषि सेक्टर की चुनौतियों पर ध्यान देना होगा. किसानों की जमीन लगातार छोटी हो रही है. 80 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टर से कम जमीन है. मोदी ने 80 फीसदी किसानों के उत्थान का नारा देते हुए कहा, 'छोटा किसान बने देश की शान.'

8:06 AM (3 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर बोले PM

Posted by :- Vishnu Rawal

सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है. जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है. लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है. एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है.

8:02 AM (3 वर्ष पहले)

नॉर्थ ईस्ट की राजधानियों के लिए सरकार का प्लान

Posted by :- Vishnu Rawal

हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे. आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है. ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है. बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है.

7:58 AM (3 वर्ष पहले)

गरीबों को मिलेगा पोषणयुक्त चावल

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले - गरीबों को पोषणयुक्त चावल किया जाएगा. राशन की दुकान या कहीं भी 2024 तक हर योजना के तहत मिलने वाला चावल पोषणयुक्त (फोर्टिफाई) होगा.

Advertisement
7:56 AM (3 वर्ष पहले)

हर घर जल मिशन के लिए हो रहा तेजी से काम - PM

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले सरकार ने 100 फीसदी घरों में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा था. अगले लक्ष्यों को कुछ ही वर्षों में पूरा करना है. अब हर घर जल मिशन के लिए तेजी से काम हो रहा है. सिर्फ दो साल में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो चुका है. 

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सबका प्रयास जरूरी - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह गौरव कल की ओर ले जाएगा. मोदी बोले, 'अमृतकाल 25 वर्ष का है. लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है. अभी से जुट जाना है. यही समय है. सही समय है. हमें खुद को बदलना होगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है.'

7:45 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना संकट का किया जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले - सोचिए अगर भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था. लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुके हैं. कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा. भारत में जिस तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर गरीब का चूल्हा जलते रखा है, वह काफी बड़ी बात है.

7:42 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम ने किया बंटवारे का जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

बंटवारे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वह दर्द सीने को छलनी करता है.'

7:40 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों का किया सम्मान

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर सम्मान किया.

Advertisement
7:36 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम का संबोधन शुरू, महापुरुषों को किया याद

Posted by :- Vishnu Rawal


लाल किले पर पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने देश के सभी महापुरुषों को याद किया.

7:34 AM (3 वर्ष पहले)

लाल किले पर हुई पुष्पवर्षा

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद लाल किले पर पुष्पवर्षा हुई.

7:32 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा

Posted by :- Vishnu Rawal

लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहरा दिया है. इसके बाद वहां राष्ट्रगान हुआ जिससे पूरा लाल किला गूंज उठा.

7:20 AM (3 वर्ष पहले)

लाल किला पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

राजघाट से पीएम मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया.

7:09 AM (3 वर्ष पहले)

राजघाट पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी राजघाट पहुंच चुके हैं. वहां उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी को नमन किया. अब वह यहां से लाल किला जाएंगे.

Advertisement
6:54 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. देखिए तस्वीरें

6:48 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन. आज हमें देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा इसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए.'
 

6:33 AM (3 वर्ष पहले)

जी किशन रेड्डी ने फहराया तिरंगा

Posted by :- Vishnu Rawal

आजादी का जश्न शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया. वह बोले, 'आजादी के अमृत महोत्सव में आज कई कार्यक्रम होंगे. 2047 तक भारत को भ्रष्टाचार, गरीबी मुक्त बनना चाहिए.'

6:29 AM (3 वर्ष पहले)

लाला किले पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारी पूरी

Posted by :- Vishnu Rawal

लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारी जोरों पर हैं. ध्वजारोहण समारोह के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

6:26 AM (3 वर्ष पहले)

मुख्तार अब्बास नकवी की 5 साल की पोती ने गाया राष्ट्रगान

Posted by :- Vishnu Rawal

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ-साथ उनकी पोती सना नकवी ने भी राष्ट्रगान गाया. सना की उम्र 5 साल है. इसके वीडियो नकवी ने खुद शेयर किए हैं. (रिपोर्ट- हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
6:10 AM (3 वर्ष पहले)

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने लिखा, 'आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!' इसके अलावा केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रमेश पोखरियाल ने भी देश को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.

5:36 AM (3 वर्ष पहले)

समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होटल से रवाना

Posted by :- Naveen Rai

स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होटल अशोका से लाल किले के लिए निकल चुके हैं. इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि, हम पहले टीवी पर ध्वजारोहण देखते थे, आज हम सामने से देख सकेंगे. यह हमारे लिए नया अनुभव है. हमने लंबे समय से एकल खेल (individual sports) में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. मैंने इस बार जीता और मुझे खुशी है कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हो रहा है. 
 

5:07 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम को रिसीव करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Posted by :- Naveen Rai

पीएम मोदी जब लाल किले पर पहुंचेंगे तो उन्हें रिसीव करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सुरक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार मौजूद होंगे. इस दौरान दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का रक्षा सचिव, प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे.

5:06 AM (3 वर्ष पहले)

नीरज चोपड़ा समेत कई अन्य खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

Posted by :- Naveen Rai

ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा उन 32 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

5:04 AM (3 वर्ष पहले)

आज ऐसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल

Posted by :- Naveen Rai

सुबह 7:05 बजे- प्रधानमंत्री मोदी, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे.
7:10 बजे - प्रधानमंत्री राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे.
7:20 बजे - लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा.
7:30 बजे - प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे.
राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा.

Advertisement
5:03 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Naveen Rai

75 वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी के तमाम बॉडर्स सील कर दिए गए हैं. नोएडा से दिल्ली में दाखिल होने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां पुलिस और पीसीआर वैन तैनात है. पुलिस का खासा ध्यान अलग-अलग बॉर्डर्स  पर पिछले 8 महीने से बैठे किसानों पर है. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने स्पेशल अरेंजमेंट भी किया है.