Advertisement

डेरेक ओ ब्रायन को विदेशी बताने वाले बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से अपने "विदेशी" वाले बयान पर माफी मांग ली है. चौधरी पर टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया था कि उन्हीं की वजह से सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से किनारा कर चुकी हैं.

अधीर रंजन चौधरी अधीर रंजन चौधरी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की पार्टियों में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. टीएमसी और कांग्रेस के बीच लगातार खींचतान चल रही है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. टीएमसी मानती है कि अधीर रंजन चौधरी की वजह से राज्य में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने खुद भी चौधरी को ही इसका जिम्मेदार माना लेकिन जवाब में कांग्रेस सांसद ने उन्हें 'विदेशी' करार दिया था. अब इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बेहरामपुर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सीट शेयरिंग पर एक सवालके जवाब में कहा था, " डेरेक ओ ब्रायन एक विदेशी हैं, वह बहुत कुछ जानते हैं." सिलीगुड़ी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि "आप उन्हीं से पूछिए." हालांकि, बाद में कांग्रेस सांसद ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया कि 'विदेशी' वाले बयान पर उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से माफी मांग ली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं और अधीर रंजन चौधरी के बीच आए दिन नोंकझोंक देखने को मिलती है. टीएमसी नेता अधीर रंजन चौधरी से नाराज चल रहे हैं और उनके हालिया बयान को भद्दी बयानबाजी बताया है.

ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा', बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कहां बिगड़ी बात?

इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के नाते कांग्रेस पार्टी टीएमसी से राज्य में लोकसभा सीटों पर चर्चा में थी. हालांकि, बाद में टीएमसी के नेताओं ने एक मीटिंग में कांग्रेस को एक भी लोकसभा सीट देने से इनकार किया और तमाम सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया. हालांकि, खबर यह भी आई कि टीएमसी कांग्रेस को दो सीटें देने के मूड में है, क्योंकि राज्य में पार्टी अपने आपको मजबूत कड़ी मान रही है. कांग्रेस पार्टी इसपर राजी नहीं और कुछ अन्य सीटें मांग रही है. 

 

ये भी पढ़ें: पहले गठबंधन से इनकार, अब राहुल को सभा की इजाजत नहीं... कांग्रेस-टीएमसी में और बढ़ी तल्खी

राहुल गांधी के एंट्री के साथ ही ममता ने छोड़ा INDIA का साथ

ममता बनर्जी भी पार्टी नेताओं से सहमत हैं और कहती रही हैं कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ उनकी पार्टी ही बीजेपी से मुकाबला कर सकती है. हालांकि, बाद में खुद सीएम ने इसका ऐलान किया कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी. यह ऐलान भी उन्होंने तब किया जब राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ पश्चिम बंगाल में एंट्री की. सीएम ममता ने साथ ही ऐलान कर दिया कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शिरकत नहीं करेंगी. साथ ही पार्टी की तरफ से भी किसी नेता के शामिल होने की उम्मीद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement