Advertisement

INDIA गठबंधन को संयोजक की फिलहाल जरूरत नहीं, मुंंबई बैठक के बाद बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान विपक्षी गठबंधन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के बीच 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति बनी. साथ में 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया.

उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

मुंबई में विपक्षी INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन के संयोजक (Convener) को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन को संयोजक की कुछ खास जरूरत नहीं है. हमने आपसी सहमति से 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है.

उद्धव ने कहा कि इस कमेटी के सदस्य गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर फैसला करेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को इससे वाकिफ कराएंगे. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है. 

Advertisement

सीट बंटवारे पर जल्द होगी चर्चा

इस बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया है. हालांकि, बैठक में गठबंधन के साझेदार दलों के बीच सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है लेकिन कहा गया है कि जल्द ही राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू की जाएगी. इस दौरान गठबंधन का स्लोगन 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' भी जारी किया गया.

गठबंधन की कुल पांच समितियों का गठन

इंडिया गठबंधन ने कोऑर्डिनेशन कमेटी एंड इलेक्शन स्ट्रैटेजी कमेटी के अलावा कैंपेन कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, जेडीयू के संजय झा, आरजेडी के संजय यादव, एसएस के अनिल देसाई, एनसीपी के पीसी चाको, जेएमएम के चंपाई सोरेन, समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, सीपीआईएम के अरुण कुमार, सीपीआई के बिनॉय विश्वाम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी, रालोद के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, एआईएफबी के जी. देवराजन, सीपीआईएमएल के रवि राय, वीसीके के तिरुमवलन, आईयूएमएल के केएम कादर मोइदीन, केसीएम के जोस के. मणि और टीएमसी का एक सदस्य शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया कमेटी में कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत, आरजेडी के सुमित शर्मा, सपा के आशीष यादव, सपा के राजीव निगम, आप के राघव चड्ढा, जेएमएम के अविनदानी, पीडीपी की इल्तिजा महबूबा, सीपीएम के प्रांजल, सीपीआई के बालचंद्रन कांगो, सीपीआईएमएल के वी अरुण कुमार और टीएमसी का एक सदस्य शामिल है. वर्किंग ग्रुप ऑफ मीडिया कमेटी और वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च जैसी कमेटियों का भी गठन किया गया है.

बता दें कि मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब लद्दाख गया था तो मैंने वहां खुद चीनियों को देखा. लद्दाख के स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. चीन ने हमारी जमीन कब्जा ली है.

मुंबई बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो दल आज मंच पर है, वे देश के 60 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे बीच अब सीट बटंवारे पर चर्चा होगी. अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी का जीतना मुश्किल है. इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement