Advertisement

भारत-अमेरिका 2+2 बातचीत: राजनाथ बोले- मुश्किल चुनौतियों में मजबूत हुई हमारी दोस्ती

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को दिल्ली में 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंधों का जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल जिन चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं, उसकी वजह से हमारी पार्टनरशिप और भी मजबूत हुई है.

भारत-अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने 2+2 वार्ता के दौरान मुलाकात की भारत-अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने 2+2 वार्ता के दौरान मुलाकात की
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • भारत और अमेरिका के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता
  • हमारी पार्टनरशिप और भी मजबूत हुई है: राजनाथ सिंह
  • मुश्किल चुनौतियों में मजबूत हुई हमारी दोस्ती: राजनाथ सिंह

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को दिल्ली में 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंधों का जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल जिन चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं, उसकी वजह से हमारी पार्टनरशिप और भी मजबूत हुई है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम एक असाधारण समय पर मिल रहे हैं. यह महामारी कुछ ऐसी है जिसे हमने अपने जीवनकाल में कभी अनुभव नहीं किया है. हमारी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोग महामारी से प्रभावित हुए हैं. बहुत से लोगों की जान गई है. हम महामारी से बुरी तरह प्रभावित सभी लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

BECA पर किया हस्ताक्षर

मंगलवार को भारत और अमेरिका ने 'बेका' (BECA) समेत 5 बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए. 2+2 वार्ता में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पियो और मार्क एस्पर से बातचीत की. बैठक के बाद दोनों देशों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त बयान जारी किया. भारत-अमेरिका के साथ इस डील पर उस वक्त हस्ताक्षर किया है जब चीन के साथ हमारे संबंध तनाव के उच्च स्तर पर हैं. 

इस डील पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद भारत को सीमा पर चीन की सारी सैन्य गतिविधियों की जानकारियां मिल सकेंगी. इससे जुड़े आंकड़े और तस्वीरें भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की जद में रहेंगे. इस डेटा के जरिए भारत अपने आस-पास दुश्मन के किसी भी संभावित सैन्य तैयारियों का पता लगा सकता है और जरूरत पड़ने पर उसे नष्ट भी कर सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement