Advertisement

आज पीएम मोदी पहुंचेंगे बांग्लादेश, पड़ोसी मुल्क संग हो सकता है कम से कम पांच करार

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच साइन किए जाने वाले MoU की संख्या घट या बढ़ सकती है लेकिन पांच से ज्यादा करार पर सहमति बनने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले करार की संख्या को लेकर अब भी चर्चा जारी है.

पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना. (फाइल फोटो) पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • पड़ोसी देश संग हो सकता है कम से कम पांच करार
  • आज दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
  • बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने दी जानकारी

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज बांग्लादेश पहुंचेंगे. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कम से कम पांच MoU पर सहमति बन सकती है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन ने यह जानकारी दी. पीएम मोदी  बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने के लिए 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश में होंगे.

इस दौरान पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच राजनयिक स्तर की बातचीत भी होगी. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच साइन किए जाने वाले MoU की संख्या घट या बढ़ सकती है लेकिन पांच से ज्यादा करार पर सहमति बनने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले करार की संख्या को लेकर अब भी चर्चा जारी है.

Advertisement

मोमिन ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश की तरफ से आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होना है. हालांकि इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत भी होगी. शुक्रवार की सुबह ढाका एयपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी पहले शहीद स्मारक पहुंचकर 1971 में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम जाएंगे. यहां वो उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

इसके बाद पीएम मोदी बांग्लादेश के स्वतंत्रता समारोह में शामिल होंगे. यहां उन्हें नेशनल परेड स्क्वायर पर गेस्ट ऑफ ऑनर दिया जाएगा. बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ पीएम शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी. शाम को पीएम मोदी बंगबंधु-बापू म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.

शनिवार को पीएम मोदी गोपालगंज में शेख मुजीब उर रहमान की कब्र पर भी जाएंगे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय नेता होंगे. शनिवार की दोपहर शेख हसीना के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. साथ ही कई प्रोजेक्टस् का भी वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा. शनिवार की शाम दिल्ली वापस लौटने से पहले पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement