Advertisement

भारत में टिकटॉक और PUBG समेत अब तक 224 चीनी ऐप्स पर लग चुका है बैन

भारत अब तक 3 चरणों में 224 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा चुका है. पहले चरण में भारत सरकार ने टिकटॉक, लाइकी, शेयरइट जैसे 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. तब सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था.

टिकटॉक समेत अब तक 224 चीनी ऐप्स पर लग चुके हैं प्रतिबंध टिकटॉक समेत अब तक 224 चीनी ऐप्स पर लग चुके हैं प्रतिबंध
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • सरकार ने आज 118 और चीनी ऐप्स पर रोक लगाई
  • टिकटॉक-शेयरइट समेत 59 ऐप्स पर सबसे पहले रोक
  • दूसरे चरण में चीन के 49 ऐप्स पर रोक लगाई गई थी

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीनी अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका देते हुए 118 और चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है. विवाद बढ़ने के बाद से लेकर अब तक भारत ने कुल 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.

भारत अब तक 3 चरणों में 224 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा चुका है. पहले चरण में भारत सरकार ने टिकटॉक, लाइकी, शेयर इट जैसे 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. तब सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था.

Advertisement

इसके बाद केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में चीन के 49 ऐप्स पर रोक लगा दिया था. और अब 118 ऐप्स पर पाबंदी लगाने के साथ ही कुल 224 ऐप्स पर रोक लगाई जा चुकी है.

चीन के साथ फिर से बने सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि चीनी ऐप्स को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद प्रतिबंध लगाने का यह फैसला लिया गया है. जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा थे.

भारत सरकार ने जून के अंतिम हफ्ते में टिकटॉक, हेलो और शेयरइट सहित चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई थी. इस बार पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement