Advertisement

भारत और कनाडा के बीच बिश्नोई गैंग पर हुई चर्चा, सीक्रेट मीटिंग में NSA डोभाल भी हुए थे शामिल: रिपोर्ट

भारत-कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी के बीच कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले पर सिंगापुर में एनएसए अजीत डोभाल ने कनाडाई अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें उसके मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने निज्जर हत्याकांड की जांच और इससे भारत की संलिप्तता की जानकारी सामने आने की बात बताई थी.

अजीत डोभाल अजीत डोभाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

भारत और कनाडा में खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को निशाना बनाने के आरोपों के बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले सप्ताह सिंगापुर में कनाडाई अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी कि भारतीय एजेंट कनाडा में खालिस्तानी अलगावादियों को निशाना बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कनाडाई अधिकारियों ने कथित सबूत भी पेश किए थे, लेकिन एनएसए ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि NSA डोभाल ने शुरू में लॉरेंस बिश्नोई के बारे में ऐसा प्रतीत किया था कि वह उसके बारे में नहीं जानते लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को माना था कि बिश्नोई जेल से भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, भारत विरोधी पोस्टर, भारतीयों को कनाडा छोड़ने की धमकियां... खालिस्तानी आतंकियों की इन हरकतों पर ट्रूडो को मांगनी चाहिए माफी

मूसेवाला की हत्या के बाद भारत ने दी थी चेतावनी

दिलचस्प बात ये है कि जून 2022 में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कनाडा में सक्रिय गैंगस्टरों के बारे में सचेत किया था. बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कनाडा में उसके सहयोगियों की भी मौजूदगी है.

पांच घंटे तक चली इस बैठक का उद्देश्य भारत सरकार को देश में जारी "हिंसा की बढ़ती मुहिम" को समाप्त करने के लिए चर्चा करना था. इस मीटिंग में कैनेडियन सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रोउनिन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक वरिष्ठ सदस्य शामिल थे.

Advertisement

कनाडाई अधिकारियों ने मीटिंग में क्या कहा?

कैनेडियन अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी थी कि निज्जर हत्या के चार संदिग्धों के मामले की सुनवाई अगली महीने शुरू होने वाली है, जिससे भारत की संलिप्तता सामने आ सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि डोभाल ने कहा कि भारत निज्जर हत्या में किसी भी संबंध को नकारेगा, चाहे जो भी सबूत हो.

यह भी पढ़ें: 12 केस, इंटरपोल नोटिस और पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन... निज्जर की क्राइम कुंडली जिसके लिए भारत से पंगा ले रहे ट्रूडो

भारत-कनाडा में आई तल्खी

हाल ही में कनाडा ने मामले की जांच के बीच भारतीय हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमेट को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में लिंक किया था. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कनाडा के हाई कमिश्नर समेत उसके 6 अधिकारियों को निष्कासित कर दिया. इनके अलावा भारत ने साफतौर पर कहा कि ऐसी उम्मीद नहीं रह गई है कि कनाडा हमारे अधिकारियों को सुरक्षा देगा और अपने डिप्लोमेट्स को भी वापस आने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement