Advertisement

16वां राउंड, साढ़े 12 घंटे बैठक... बेनतीजा रही भारत-चीन की मीटिंग, पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर आया साझा बयान

पूर्वी लद्दाख गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत-चीन की मिलिट्री के बीच 16वें राउंड की बैठक हुई. यह मीटिंग 12 घंटे से ज्यादा चली, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

भारत और चीन के बीच 16वें राउंड की बैठक हुई (सांकेतिक फोटो) भारत और चीन के बीच 16वें राउंड की बैठक हुई (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • 16वें दौर की मीटिंग 17 जुलाई को हुई
  • 15वें दौर की मीटिंग 11 मार्च को हुई थी

लद्दाख विवाद को सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच चली मैराथन बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. पूर्वी लद्दाख पर जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए भारत-चीन की सेना के बीच यह 16वें दौर की बैठक थी. रविवार को साढ़े 12 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में ऐसा कोई समाधान नहीं निकला जिससे गतिरोध को कम किया जा सके.

हालांकि, सोमवार को जारी साझा बयान में कहा गया है कि पारस्परिक रूप से स्वीकार्य संकल्प पर पहुंचने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी.

Advertisement

भारत-चीन की तरफ से जारी साझा बयान में कहा गया है कि कुछ मुद्दों पर गतिरोध है, जिनके सुलझने पर लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर शांति की बहाली हो सकेगी. साझा बयान में द्विपक्षीय संबंधों पर भी जोर दिया गया है.

भारत ने क्या मांग रखी?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 16वें दौर की बैठक में भारत ने कुछ मांगों को उठाया. पहली मांग यही थी कि गतिरोध के जो प्वाइंट हैं उनसे चीन जल्द से जल्द अपने सैनिक हटाये. इसके साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में अप्रैल 2020 से पहले वाली यथास्थिति (status quo) बनाने पर जोर भी दिया गया. बता दें कि अप्रैल के बाद ही लद्दाख में गतिरोध हुआ था और भारत-चीन सैनिक आमने-सामने आए थे. जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में भारत ने डेपसांग और डेमचोक के मुद्दे को भी उठाया. 

Advertisement

चीन फिलहाल भारत की मांगों पर राजी नहीं दिखता लेकिन साझा बयान में यह जरूर कहा गया है कि दोनों देश मिलकर ईस्टर्न लद्दाख में सुरक्षा और स्थिरता लाने की कोशिशें करने के लिए संपर्क में रहेंगे.

मुलाकात से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हॉट स्प्रिंग इलाके के पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 में सैनिकों को वापस भेजने (disengagement) पर कुछ रजामंदी बनेगी. लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. अब साझा बयान में कहा गया कि वेस्टर्न सेक्टर (पूर्वी लद्दाख) के मुद्दों पर आगे भी बातचीत जारी रहेगी.

भारत और चीन के बीच यह मीटिंग मोल्डो के चुशूल में भारत की साइड हुई थी. भारत की तरफ से मीटिंग में लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (Anindya Sengupta) शामिल हुए थे. चीन की तरफ से मीटिंग में दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिला प्रमुख मेजर जनरल यांग लिन पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच 15वें दौर की बैठक 11 मार्च को हुई थी. लेकिन उसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला था. 16वें दौर की मीटिंग से 10 दिन पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बाली में मिले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement