Advertisement

ठंड कम होते ही चीन सीमा पर तेज होगी झड़प, जानें- क्यों कह रहे हैं डिफेंस एक्सपर्ट

आजतक से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा कि जैसे ही ठंड कम होगा, एलएसी पर कई गतिविधियां देखी जा सकती है, चीन के साथ बहुत झड़पें होने की आशंका है, क्योंकि चीन तिलमिलाया हुआ है.

भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो) भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 3 दिन पहले सिक्किम के ना कूला में झड़प
  • चीन के 20 सैनिक कार्रवाई में घायल

एक बार चीन ने बॉर्डर पर हिमाकत की है. गलवान घाटी के बाद चीन ने सिक्किम में चालबाजी दिखाई, लेकिन यहां भी चीन को करारा जवाब मिला. ना कूला में चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. इस दौरान भारतीय जवान से झड़प में 20 से ज्यादा चीनी सैनिक जख्मी हुए. वहीं, 4 भारतीय जवान भी इस झड़प में घायल हो गए हैं.

Advertisement

भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना 3 दिन पहले सिक्किम के ना कूला की है. सूत्रों के मुताबिक, जवानों ने चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया. चीनी सैनिकों ने झड़प भी की, लेकिन भारतीय जवानों ने हालात को संभालते हुए चीनी सैनिकों को सबक सिखाया. एक्सपर्ट की माने तो ठंड कम होते ही चीन सीमा पर झड़प और तेज होगी.

आजतक से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा कि जैसे ही ठंड कम होगा, एलएसी पर कई गतिविधियां देखी जा सकती है, चीन के साथ बहुत झड़पें होने की आशंका है, क्योंकि चीन तिलमिलाया हुआ है, उसके वेस्टर्न थियेटर कमांडर को रिटायर कर दिया गया है, क्योंकि पैंगोंग इलाके में भारतीय सैनिकों ने चीन को पीछे धकेल दिया है.

रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा कि चीन काफी तिलमिलाया है, इसलिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार बैठा है, मौसम जैसे ही ठीक होता है, मार्च-अप्रैल में एलएसी पर काफी गर्म सीजन देखने को मिलेगा, आपको तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

अमेरिका के रुख पर रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा कि अगर जो बाइडेन ने चीन पर नरमी दिखाई तो हमारे बॉर्डर पर झड़प की घटनाएं बढ़ेंगी, डोनाल्ड ट्रंप के जाने के बाद चीन को लगता है कि अब अमेरिका की आक्रामकता कम हो जाएगी. जीडी बख्शी ने कहा कि जब तक हम धक्कामुक्की करते रहेंगे, तब तक यह तमाशा चलता रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement