Advertisement

स्वामी बोले- चीन से बातचीत क्यों? PM तुरंत रूस से विदेश मंत्री जयशंकर को वापस बुलाएं

एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन से बातचीत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से विदेश मंत्री को वापस बुलाने की मांग की है.

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • LAC पर तनावपूर्ण हालात
  • चीन ने की फायरिंग
  • भारत ने दिया माकूल जवाब

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन से बातचीत पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'विदेश मंत्री जयशंकर को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से क्यों मिलना है? खासतौर पर रक्षा मंत्रियों से मुलाकात के बाद? 5 मई 2020 के बाद से भारत के पास चीन से विदेश नीति पर कोई विवाद सुलझाने की जरूरत नहीं है. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश मंत्री से अपनी यात्रा रद्द करने के लिए कहना चाहिए. यह हमारे संकल्प को कम करता है.'

क्या है पूरा मामला
दरअसल, फायरिंग की ये घटना पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में हुई, जहां भारत सामरिक नजरिये से काफी मजबूत स्थिति में आ गया है और यही बात चीन को चुभ रही है. चीनी सेना ने फायरिंग करके भारतीय सेना के पीछे भेजने की नाकाम कोशिश की. भारतीय सैनिकों ने चीन को तुरंत करारा जवाब दिया.

Advertisement

सैनिकों ने जवाबी फायरिंग करके चीन को चेतावनी दी और अपनी पोस्ट की तरफ आते चीनी सैनिकों को तुरंत रोक दिया. लगातार चेतावनी देते हुए भारतीय सैनिकों ने कई गोलियां चलाईं. भारत की तरफ से करारा जवाब मिलते ही चीनी सैनिकों के कदम रुक गए. इसके बाद आगे बढ़ते चीनी सैनिक लौट गए.

काला टोप और हेलमेट टोप पर कब्जे के बाद से भारतीय सेना काफी अलर्ट पर थी, जबकि चीनी सेना बार-बार इन दोनों चोटियों की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थी. गोली चलने की घटना भी इसी कोशिश का नतीजा थी. 

बातचीत के बाद भी नहीं कम हो रहा तनाव
भारत चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत लगातार चल रही है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री के साथ मॉस्को में बात भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सीमा पर तनाव कम नहीं हो रहा है, क्योंकि बातचीत का नाटक करने वाला चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एलएसी पर लगातार तनाव बना हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement